trendingNow12614622
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Thar Stunt Video : स्टूडेंट्स ने तेज रफ्तार थार पर किया खतरनाक स्टंट, फिर जो हुआ उसका VIDEO देख हिल जाएंगे आप!

Thar Stunt Video : मध्य प्रदेश में स्कूल की विदाई के दौरान कुछ छात्रों का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे महिंद्रा थार के बोनट पर बैठे नजर आते हैं. अचानक गाड़ी के मुड़ने से वे संतुलन खोकर जमीन पर गिर जाते हैं. यह घटना उनके लिए एक जोखिम भरी साबित हुई.

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Jan 24, 2025, 10:49 AM IST
Share

Thar Stunt Video :  स्कूल की विदाई हर छात्र के लिए एक खास याद बनती है, लेकिन मध्य प्रदेश के कुछ छात्रों के लिए यह एक खतरनाक अनुभव साबित हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ छात्र स्कूल की विदाई के दौरान काले रंग की महिंद्रा थार के बोनट पर बैठे नजर आते हैं. अचानक गाड़ी मोड़ते ही लड़के संतुलन खो बैठते हैं और जमीन पर गिर जाते हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का विषय बन गया है, जहां लोग इन छात्रों की लापरवाही और जोखिम भरे स्टंट की आलोचना कर रहे हैं. वीडियो में दिखता है कि तेज रफ्तार में आती थार अचानक से टर्न लेती है, जिससे लड़के सड़क पर गिरकर फिसल जाते हैं. यह घटना बेहद खतरनाक हो सकती थी, और यदि गाड़ी उनके ऊपर चढ़ जाती, तो उनकी जान भी जा सकती थी.

महिंद्रा थार के पीछे दिखा कारों का काफिला 

महिंद्रा थार के पीछे कारों का एक लंबा काफिला भी दिखाई दे रहा है, जिसमें छात्र खिड़कियों से बाहर झांकते और लापरवाही से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. यह दृश्य भी बेहद खतरनाक और जोखिम भरा है. एक्स पर इस घटना का वीडियो एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा कि यह मध्य प्रदेश की घटना है. वीडियो में थार की नंबर प्लेट एमपी की दिख रही है, और छात्रों को 12वीं कक्षा का बताया जा रहा है. हालांकि, स्थान और स्कूल का नाम स्पष्ट नहीं है, और लाइव हिंदुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

विदाई पार्टी में जा रहे थे स्टूडेंट्स

अगर यह घटना किसी स्कूल की विदाई पार्टी से जुड़ी है, तो सवाल यह उठता है कि क्या छात्रों को इस तरह के खतरनाक स्टंट के परिणामों के बारे में जागरूक नहीं किया गया था? आज के दौर में जब ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं, नई पीढ़ी को इस तरह की गतिविधियों के खतरों के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है.

क्या बोले यूजर्स

इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, "यह देखकर अच्छा लगा कि बच्चे व्यावहारिक तरीके से फिजिक्स सीख रहे हैं." वहीं, दूसरे ने सवाल किया, "आखिर इन बच्चों को लाइसेंस किसने दिया?"

बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरनाक

ऐसे हादसे न केवल बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं, बल्कि यह भी दर्शाते हैं कि उनकी सुरक्षा और जागरूकता को लेकर समाज और स्कूल प्रशासन को और सतर्क होने की जरूरत है. बच्चों को समझाना चाहिए कि जिंदगी अमूल्य है और ऐसे खतरनाक स्टंट न केवल उनकी जान जोखिम में डाल सकते हैं, बल्कि दूसरों को भी खतरे में डालते हैं.

Read More
{}{}