Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोग अपनी मुश्किलों को आसान बनाने के लिए अनोखे और मजेदार तरीके अपनाते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसे वीडियो न सिर्फ मनोरंजन करते हैं बल्कि उपयोगी भी साबित होते हैं. आपने देसी जूगाड़ के बहुत सारे वीडियो देखे होंगे. लेकिन इन दिनों देसी जुगाड़ का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. वीडियो में कुछ युवकों ने न तो किसी सपेरे को बुलाया न ही किसी एक्सपर्ट को. बल्कि सिर्फ यूट्यूब और मोबाइल फोन की मदद से सांप को बिल से बाहर निकाल दिया. जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के हो गए.
न कोई एक्सपर्ट, न सपेरा… सिर्फ यूट्यूब की मदद से सांप को बिल से निकाला
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के एक पेड़ के पास बने सांप के बिल के सामने खड़े हैं. एक शख्स बोलता है, “हैलो दोस्तों, हम लोग नागिन निकाल रहे हैं.” इसके बाद वह मोबाइल को पेड़ से टिकाकर रखता है और यूट्यूब पर श्रीदेवी की फिल्म 'नगीना' का मशहूर गाना ‘मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा’ बजाने लगता है. यह वही नागिन धुन है जो बारातों में डांस का हिट आइटम मानी जाती है. जैसे ही धुन शुरू होती है, बिल से दो सांप धीरे-धीरे बाहर आते हैं. एक सांप तो पूरी तरह से निकल आता है और शरीर को लहराते हुए ऐसा लगता है जैसे गाने की धुन पर नाच रहा हो. दूसरा सांप सिर्फ सिर बाहर निकालकर अंदर ही रहता है. जैसे ही गाने के बोल शुरू होते हैं, पहला सांप अचानक रुक जाता है और यहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जुगाड़ का वीडियो
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @smarty___boy__057 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 1 करोड़ से ज्याता बार देखा जा चुका है. जबकि 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. इस मजेदार वीडियो को देखकर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई ये तो हैकर निकला.”, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसा यूट्यूब यूज़ पहले कभी नहीं देखा.”