trendingNow12794045
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

चलती बस में चोरी: कंडक्टर की जेब से चुपके से मोबाइल लेकर भागा चोर, CCTV में कैद हुआ पूरा मामला

Phone Snatching: यात्रियों को सतर्क रहने के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट विभाग और पुलिस को भी ऐसे मामलों पर गंभीरता से काम करना चाहिए. CCTV और निगरानी को और मजबूत बनाने की जरूरत है ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके.

 
चलती बस में चोरी: कंडक्टर की जेब से चुपके से मोबाइल लेकर भागा चोर, CCTV में कैद हुआ पूरा मामला
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 10, 2025, 09:46 AM IST
Share

Conductor Mobile Stolen: देश के बड़े शहरों में मोबाइल चोरी और स्नैचिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों में ये घटनाएं आम होती जा रही हैं. खासतौर पर भीड़-भाड़ वाले ट्रांसपोर्ट जैसे बस, मेट्रो और ट्रेन में ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती हैं. ताजा मामला एक चलती हुई बस का है, जिसमें एक कंडक्टर का मोबाइल चोरी हो गया.

CCTV वीडियो में दिखा चोर का कारनामा

एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बस का कंडक्टर एक यात्री से बातचीत में व्यस्त है. तभी एक लड़का चुपचाप उसके पीछे खड़ा है. जैसे ही बस रुकती है और दरवाजे खुलते हैं वो लड़का कंडक्टर के बैग से मोबाइल निकालकर तेजी से बस से उतर जाता है. ये सबकुछ इतने सलीके से हुआ कि कंडक्टर को पता भी नहीं चला.

 

 

वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है और इसे अब तक 35 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने लिखा, “इतना चुपके से काम निपटा दिया, एक भारत रत्न इसको भी मिलना चाहिए.” एक और ने लिखा, “क्या हाथ की सफाई है.” इस तरह की प्रतिक्रियाएं दिखाती हैं कि लोग वीडियो को हैरानी और मजाक में ले रहे हैं.

दिल्ली में मोबाइल चोरी की डरावनी तस्वीर

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में अब तक 4,749 मोबाइल चोरी के मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से सिर्फ 1,572 ही रिकवर हो पाए हैं. 2023 में 5,873 फोन चोरी हुए थे और 1,776 बरामद हुए. जबकि 2022 में 6,382 में से केवल 1,919 फोन और 2021 में 6,989 में से 1,950 फोन ही रिकवर हो सके थे. इन आंकड़ों से साफ है कि मोबाइल चोरी अब एक आम लेकिन गंभीर अपराध बन गया है.

Read More
{}{}