trendingNow12520946
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ठेले वाले ने डाला 'ठेका' में डाका, घर के खर्च के लिए चुराए शराब की दुकान से पैसे; CCTV फुटेज वायरल

CCTV Footage: बलरामपुर में शटर तोड़कर अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी का खुलासा हुआ. घर के खर्च के लिए ठेला वाले ने चोरी किया था. 16 नवंबर को 53,200 अंग्रेजी शराब की बोतल CCTV डीबीआर चोरी हुआ था.

 
ठेले वाले ने डाला 'ठेका' में डाका, घर के खर्च के लिए चुराए शराब की दुकान से पैसे; CCTV फुटेज वायरल
Alkesh Kushwaha|Updated: Nov 19, 2024, 02:13 PM IST
Share

Liquor Shop Theft CCTV: थाना ललिया क्षेत्र में 16 नवंबर को हुई अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरी की घटना का पुलिस ने सोमवार शाम खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई रकम, अंग्रेजी शराब की बोतलें और सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर बरामद किया है. पूरे प्रकरण की जांच में पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए सबूत इकट्ठे किए, जिससे आरोपी का नाम सामने आया.

यह भी पढ़ें: घर में खोजें पुराना सिक्का और ध्यान से देखें, अगर कोई गड़बड़ी है तो आपको कर सकती है मालामाल!

कैसे हुई शराब की दुकान पर चोरी

घटना के अनुसार, 17 नवंबर को रंजन कुमार जो ग्राम भयाडीह लालपुर विशुनपुर का निवासी और अंग्रेजी शराब दुकान शिवपुरा में मुनीम के पद पर कार्यरत था, उसने थाना ललिया में तहरीर दी. रंजन ने बताया कि वह 16 नवंबर की रात को दुकान बंद करके घर लौट आया था और 17 नवंबर को सुबह दुकान पर पहुंचते ही उसने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और शटर को तोड़कर चोरी की गई है.दुकान के अंदर 53,200 रुपये नकद, दो बोतलें अंग्रेजी शराब और सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर चोरी हो चुका था.

पुलिस ने वादी की तहरीर पर किया मुकदमा

वहीं, पुलिस ने वादी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू की.जांच के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया, जो अंग्रेजी शराब दुकान के पास ठेला लगाता था. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने घर के खर्च के लिए चोरी की थी और चोरी करते समय वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जिससे उसने सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी चुराया.

यह भी पढ़ें: यहां मिली दुनिया की सबसे पुरानी नुकीले दांत वाली बिल्ली के बच्चे का कंकाल, अभी भी जबड़े से नहीं उखड़ा

आखिर इस मामले में एसपी का क्या कहना?

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने महज 24 घंटे में पूरे प्रकरण का पर्दाफाश कर लिया है और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी विनोद उर्फ पप्पू कसौधन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 53,200 रुपये नकद और सीसीटीवी का डीबीआर बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने चोरी करने का कारण घर के खर्च के लिए तंगहाली को बताया है.

इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी का पहले से कोई आपराधिक इतिहास नहीं था और वह दुकान के पास ठेला लगाकर अपना गुजर-बसर करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और जांच जारी है. पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की तारीफ करते हुए कहा कि बलरामपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना का खुलासा किया है.

Read More
{}{}