Brain Teaser: अगर आप सोचते हैं कि आपकी नजरें बाज जैसी तेज हैं, तो ये ब्रेनटीजर आपके लिए है. इस मजेदार और दिमाग घुमा देने वाले पजल को हल करना बच्चों का खेल नहीं है. इसमें दर्जनों बिल्लियों के बीच 5 कुत्ते छिपे हुए हैं और उन्हें ढूंढ पाना इतना आसान नहीं जितना लगता है.
क्या ब्रेनटीजर हल करना केवल टाइम पास है?
बहुत से लोग सोचते हैं कि ऐसे पजल्स केवल समय बिताने के लिए होते हैं, लेकिन रिसर्च बताती है कि ये हमारे दिमाग और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को बेहतर बनाते हैं. इन्हें आप दिमाग का मिनी वर्कआउट कह सकते हैं. इससे ना सिर्फ फोकस बढ़ता है बल्कि तनाव भी कम होता है.
यह चुनौती आई है किस मौके पर?
यह खास पजल इंटरनेशनल कैट डे (International Cat Day 8 August) के मौके पर किट्टी बिंगो द्वारा बनाया गया है. इससे पहले एक और वायरल पजल में लोगों से बकरी के मालिक को खोजने को कहा गया था, जो खुली आंखों के सामने छिपा था.
छिपे हुए कुत्तों को कैसे ढूंढा जाए?
तस्वीर में अलग-अलग शेप और पोजिशन में दर्जनों बिल्लियां बनी हुई हैं. इन्हीं के बीच कहीं न कहीं 5 कुत्ते भी छिपे हुए हैं, जिन्हें पहचानना आपकी नजरों और दिमागी ताकत का टेस्ट है. अगर आप उन्हें 20 सेकंड के अंदर ढूंढ लेते हैं, तो समझ लीजिए आपकी नजरें कमाल की हैं. जूम करके देखने से मदद मिल सकती है लेकिन कोई हिंट नहीं दी जा रही.
क्या आप रिडल्स भी सुलझा सकते हैं?
अगर ये पजल आसान लगा तो अब आपकी बारी है एक ट्रिकी पहेली सुलझाने की. “मिसेज वॉट के 5 बच्चे हैं: लाला, लेले, लिली, लोलो... तो पांचवें बच्चे का नाम क्या है, और लोग उसके नाम पर हंसते क्यों हैं?” अधिकतर लोग सोचते हैं कि उसका नाम लुलु होगा क्योंकि पैटर्न यही बताता है – A, E, I, O, और अंत में U. लेकिन यह जवाब गलत है! असली उत्तर सोचने से मिलेगा, न कि अनुमान लगाने से.
हार मान ली या जवाब मिल गया?
अगर आप अब भी सोच में डूबे हैं, तो इसका मतलब ये है कि ये पजल और रिडल्स वाकई में आपके दिमाग का टेस्ट ले रही हैं. और अगर आप जीत गए तो बधाई हो, आप सच्चे IQ वॉरियर हैं लेकिन अगर नहीं तो निराश न हों, हमारी और भी ढेरों ब्रेनटीजर और मजेदार पहेलियां आपकी इंतज़ार में हैं.