trendingNow12593572
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

87 बच्चों का पिता बना 32 साल का अविवाहित युवक, 2025 में पूरी करेगा 'सेंचुरी', जानें अनोखी कहानी

California viral news: कैलिफोर्निया के काइल गॉर्डी (Kyle Gordy) 32 साल के हैं और अब तक 87 बच्चों के पिता बन चुके हैं. उनके बच्चे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं. 1 जनवरी 2025 को उन्हें यह खबर मिली कि वह जल्द ही 100 बच्चों के पिता बनने वाले हैं.

87 बच्चों का पिता बना 32 साल का अविवाहित युवक, 2025 में पूरी करेगा 'सेंचुरी', जानें अनोखी कहानी
Shivam Tiwari|Updated: Jan 09, 2025, 08:02 AM IST
Share

Kyle Gordy sperm donor: हर शादीशुदा कपल का सपना होता है कि वो माता-पिता बने और अपनी संतान के साथ एक सुखी परिवार बनाए, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई 1-2 नहीं, बल्कि पूरे 87 बच्चों का पिता हो? जी हां, अमेरिका के एक शख्स ने ये कारनामा कर दिखाया है और मजेदार बात ये है कि वह अभी तक कुंवारा है.

2025 में वह पूरे 100 बच्चों का पिता बनने का सपना देख रहा है. यह 'सेंचुरी मैन' दुनियाभर के निसंतान कपल्स की मदद कर रहा है और उनके चेहरों पर मुस्कान ला रहा है लोग उससे लगातार मदद मांग रहे हैं और वह भी इसे अपना मिशन मानकर पूरे जोश के साथ इसे पूरा कर रहा है. आखिर ये शख्स इतने बच्चों का पिता कैसे बन गया? चलिए इस अनोखी और दिलचस्प कहानी का राज खोलते हैं. 

ये भी पढ़ें: जंगल में मना रहे थे जन्मदिन, अचानक हुई 'बंदर मामा' की एंट्री और फिर..., देखिए मजेदार VIDEO

87 बच्चों का पिता बना 32 साल का अविवाहित शख्स 

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया के 32 साल के काइल गॉर्डी अब तक 87 बच्चों के पिता बन चुके हैं और उनके बच्चे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं. 1 जनवरी 2025 को काइल को यह खबर मिली कि वह जल्द ही 100 बच्चों के पिता बनने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यह उपलब्धि सिर्फ 3 अन्य पुरुषों के नाम है. इतने बच्चों के बाद शायद ही कोई और ज्यादा बच्चे चाहता हो, लेकिन काइल गॉर्डी का कहना है कि उनके लिए यह सिर्फ शुरुआत है और वह आगे भी स्पर्म डोनेशन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: छोटी बच्ची ने किया 'झांसी की रानी' का एक्टिंग, हरकतें देख हंस पड़े लोग, VIDEO हुआ वायरल 

87 बच्चों के पिता हैं, काइल गॉर्डी

सस्पेंस खत्म करते हुए आपको बता दें कि काइल गॉर्डी एक स्पर्म डोनर हैं. वह संतानहीन कपल्स को माता-पिता बनने में मदद करते हैं और दुनियाभर से कपल्स उनसे स्पर्म की डिमांड करते हैं. ब्रिटेन की वेबसाइट 'नीड टू नो' से बात करते हुए काइल ने कहा कि इतने सारे बच्चों का पिता बनकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने इतनी सारी महिलाओं को परिवार शुरू करने में मदद की खासकर तब जब वे उम्मीद खो चुकी थीं.

 87 बच्चों के पिता, बिना पैसे लिए कर रहे लोगों की मदद

काइल गॉर्डी का कहना है कि उन्होंने कोई लक्ष्य नहीं तय किया है कि वह कितने बच्चों के पिता बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि उन्होंने अभी तो बस शुरुआत की है. वह आगे भी लोगों की मदद करते रहेंगे, जब तक महिलाओं को उनकी मदद की जरूरत होगी. सबसे हैरानी की बात यह है कि काइल निसंतान कपल्स की मुफ्त में मदद करते हैं, वह स्पर्म डोनेशन के लिए कोई पैसे नहीं लेते.

ये भी पढ़ें:  Watch: बाइक को लहरा कर मजा ले रहा था शख्स, कुछ ही पल में ऐसा हुआ जिसे देख हैरान हो गए लोग!
 

सबसे बड़ा बच्चा 10 साल का है, काइल गॉर्डी 

उनकी एक वेबसाइट ‘बी प्रेग्नेंट नाओ’ है जहां लोग उनसे संपर्क करते हैं. इसके अलावा, काइल अब अपने लिए एक जीवनसाथी भी ढूंढ रहे हैं. पिछले साल उन्हें एक लड़की से प्यार हुआ था और कुछ महीने उनका रिश्ता चला. उस दौरान उन्होंने डोनेशन का काम रोक दिया था, लेकिन रिश्ता खत्म होने के बाद वह फिर से अपना काम शुरू कर चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस साल स्वीडन, नॉर्वे, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में उनके 14 बच्चे जन्म लेने वाले हैं. काइल का सबसे बड़ा बच्चा अब 10 साल का हो चुका है.

Read More
{}{}