trendingNow12752885
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

इस शहर में हाई हील्स पहनने के लिए लेना पड़ता है परमिट! वजह जान हो जाएंगे हैरान

High heels Viral News: कैलिफोर्निया के कार्मेल-बाय-द-सी शहर में अगर कोई दो इंच से ऊंची हील पहनना चाहते हैं तो उसे सिटी हॉल से परमिट लेना पड़ता है. यह नियम 1963 में इसलिए बना ताकि ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर चलने से लोग फिसलकर घायल न हों. अब यह एक मजेदार परंपरा बन गया है.

इस शहर में हाई हील्स पहनने के लिए लेना पड़ता है परमिट! वजह जान हो जाएंगे हैरान
Shivam Tiwari|Updated: May 11, 2025, 11:53 AM IST
Share

Trending News: क्या आपने कभी सोचा है कि हाई हील्स पहनने के लिए भी परमिट लेना पड़ सकता है? लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक ऐसा शहर है जहां ये सच है. इस खूबसूरत समुद्री शहर का नाम  कार्मेल-बाय-द-सी (Carmel-by-the-Sea) है. जहां दो इंच से ऊंची हील पहनने के लिए आपको सिटी हॉल से परमिट लेना होता है. इस अनोखे नियम के पीछे की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि यह फैशन से नहीं, बल्कि सुरक्षा से जुड़ी है.

ये भी पढ़ें: ये है ऑनलाइन का...! YouTube से डांस सीखकर आया दूल्हा, स्टेज पर हो गया फुस्स, Video देख  नहीं रुकेगी हंसी

 1963 में बनाया गया था  कानून

रिपोर्ट के अनुसार, ये कानून 1963 में बनाया गया था. उस समय शहर की सड़कों और फुटपाथों की हालत थोड़ी अलग थी. फुटपाथ असमान और उबड़-खाबड़ हैं, जिन पर चलते हुए हाई हील पहनने वालों के गिरने का खतरा बना रहता है. इसलिए प्रशासन ने ये नियम बनाया ताकि लोग सुरक्षित रहें और अगर किसी को चोट लगती है तो शहर की कोई कानूनी जिम्मेदारी न बने. हालांकि, आजकल इस कानून को बहुत सख्ती से लागू नहीं किया जाता. लेकिन ये अब भी कानून की किताबों में दर्ज है. जो लोग चाहें, वो आज भी नि:शुल्क परमिट ले सकते हैं. 

 

 इस शहर में हाई हील्स पहनने के लिए लेना पड़ता है परमिट! 

इस बारे में ट्रैवल व्लॉगर @Zorymory ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस कानून के बारे में जानकारी दी. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि "क्या आप जानते हैं कि कैलिफोर्निया के इस शहर में ऊंची एड़ी के जूते पहनना गैरकानूनी है?" उन्होंने बताया कि इस शहर की सड़कें और पत्थर की पगडंडियां स्टिलेटो हील्स के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं हैं. वीडियो में कार्मेल की कलात्मक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता को भी दिखाया गया है. ये शहर न सिर्फ अजीब कानूनों के लिए, बल्कि अपनी खूबसूरती और शांति के लिए भी जाना जाता है. मशहूर कलाकार साल्वाडोर डाली और लेखक जैक केरौक भी कभी यहां आकर रुके थे. कुल मिलाकर यह छोटा सा शहर अपने अनोखे नियम शांत वातावरण लिए जाना जाता है. 

Read More
{}{}