trendingNow12831269
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ऐसी स्कूटी देखी है कभी? शख्स ने जुगाड़ से बनाई ऐसाी स्कूटी, देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी

Amazing Jugaad Video: एक शख्स ने ऐसी अनोखी स्कूटी बना डाली जिसमें दोनों ओर हैंडल लगे हैं. पहली नजर में यह समझना मुश्किल हो जाता है कि स्कूटी आगे बढ़ रही है या पीछे. इस जुगाड़ू स्कूटी का वीडियो वायरल हो गया है और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, RTO भी हैरान.  

ऐसी स्कूटी देखी है कभी? शख्स ने जुगाड़ से बनाई ऐसाी स्कूटी, देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी
Shivam Tiwari|Updated: Jul 08, 2025, 04:29 PM IST
Share

Jugaad Video: भारतीयों की जुगाड़ तकनीक पूरी दुनिया में मशहूर है. कभी पानी से कार चलाना, तो कभी ठेले से हेलिकॉप्टर बनाना. ऐसे कई किस्से इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं. अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने इतनी अनोखी स्कूटी बना डाली कि देखने वालों का दिमाग घूम गया. इस स्कूटी की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें दोनों ओर हैंडल लगे हैं. यानी आगे भी और पीछे भी!

स्कूटी देखकर लोगों को नहीं समझ आया 

 वीडियो में एक शख्स सड़क पर स्कूटी चलाता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पहली नजर में यह समझना मुश्किल हो जाता है कि स्कूटी आगे बढ़ रही है या पीछे. वजह ये कि स्कूटी के दोनों सिरों पर एक जैसा हैंडल और फ्रंट लुक है, जिससे भ्रम हो जाता है कि आखिर असली अगला हिस्सा कौन सा है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

 

वीडियो देखकर इंटरनेट पर मचा बवाल

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर  @RealTofanOjha नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. किसी ने इसे "जुगाड़ू इंजीनियरिंग का मास्टरपीस" बताया, तो किसी ने लिखा, "भाई, ये स्कूटी है या टाइम मशीन?" एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, “RTO वाले तो इसे देखकर फॉर्म ही बदल देंगे.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “ओह तेरी ये तो नया ही अजूबा बना डाला इसने.”

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “RTO वाले इस बंदे को ढूंढ रहे हैं.” इसने तो लोगों की हंसी ही छीन ली. जाहिर है कि भारत में ऐसे जुगाड़ देखने को अक्सर मिलते रहते हैं, लेकिन यह स्कूटी वाकई कुछ खास है. इसका डिज़ाइन न केवल लोगों को भ्रमित करता है बल्कि तकनीकी रूप से भी बहुत दिलच

Read More
{}{}