trendingNow12519205
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

3 चोर 4 मिनट में 5 करोड़ का माल लेकर हुए गायब, CCTV फुटेज देखा तो लोगों के उड़ गए होश

CCTV Footage: एक लग्जरी स्टोर सेलियर में तीन नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने कंक्रीट के ब्लॉक्स का इस्तेमाल करके स्टोर की फ्रंट विंडो को तोड़ा और 500,000 पाउंड (लगभग 5.09 करोड़ रुपये) के डिजाइनर कपड़े और हैंडबैग चुरा ले गए.

 
3 चोर 4 मिनट में 5 करोड़ का माल लेकर हुए गायब, CCTV फुटेज देखा तो लोगों के उड़ गए होश
Alkesh Kushwaha|Updated: Nov 18, 2024, 10:53 AM IST
Share

London Luxury Heist: लंदन के बेलग्रेविया क्षेत्र में स्थित एक लग्जरी स्टोर सेलियर में तीन नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने कंक्रीट के ब्लॉक्स का इस्तेमाल करके स्टोर की फ्रंट विंडो को तोड़ा और 500,000 पाउंड (लगभग 5.09 करोड़ रुपये) के डिजाइनर कपड़े और हैंडबैग चुरा ले गए. इस पूरी लूट को CCTV में रिकॉर्ड किया गया, जिसमें तीन लुटेरे एक मोटरसाइकिल और एक ई-बाइक पर पहुंचे थे. इस एडवांस लूट को पूरा करने में उन्हें महज चार मिनट का समय लगा.

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग, छाता, फूल... सबसे पहले क्या दिखा? जवाब ही बताएगी आपकी पर्सनैलिटी

तीन नकाबपोश लुटेरों ने लूटा 5 करोड़ रुपये

स्टोर के मालिक हानुष्का टोनी ने द मेट्रो को बताया, "यह हमारे बिजनेस के लिए पूरी तरह से विनाशकारी है. हमने पिछले पांच सालों में सेलियर को एक कठिन आर्थिक स्थिति के बीच खड़ा किया था, और 500,000 पाउंड का नुकसान हमारे व्यवसाय के लिए आने वाले महीनों में एक बड़ा झटका साबित होगा." उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद अब वे किसी भी जानकारी के लिए अपील कर रहे हैं, ताकि लुटेरों को पकड़ा जा सके.

 

 

हानुष्का ने स्टोर के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, "मैं वाकई में हैरान हूं. हम बुरे खबरों के साथ जागे: रात के बीच में तीन लोग हमारी लंदन स्टोर पर पहुंचे, उन्होंने शीशे को तोड़ा और स्टोर के अंदर घुस गए. उन्होंने जो कुछ भी मिल सका, चुरा लिया. पुलिस पांच मिनट बाद आई, और अब वे सभी सबूतों पर फोरेंसिक जांच कर रहे हैं. कई चीजें गायब हो गई हैं. जो भी चीजें चोरी हुई हैं, उन्हें पूरा मुआवजा दिया जाएगा." 

डिजाइनर कपड़े और हैंडबैग चुराए

इस लूट की घटना ने स्टोर के मालिक और कर्मचारियों को गहरे सदमे में डाल दिया है. सेलियर एक प्रीमियम फैशन स्टोर है, जो लंदन के लग्जरी शॉपिंग जिले बेलग्रेविया में स्थित है. यह घटना लंदन के एक प्रमुख व्यावसायिक इलाके में हुई, जहां ऐसी घटनाएं आमतौर पर कम ही देखने को मिलती हैं. लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा है कि वे लंदन के लोन्डेस रोड, SW1 में स्थित एक व्यवसायिक परिसर में हुई चोरी की घटना की जांच कर रहे हैं. 

Read More
{}{}