trendingNow12784352
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Tiger ka Video: बाघ ने दिखाई ऐसी 'सुपरपावर', बिना दौड़े एक छलांग में पार की 30 फीट की नदी, Video देख नहीं होगा यकीन

Tiger ka Video: सुंदरबन के रॉयल बंगाल टाइगर ने बिना दौड़े 30 फीट छलांग लगाकर नदी पार की, इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो बाघ की ताकत और समझदारी दिखाता है जिसे देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है. 

Tiger ka Video: बाघ ने दिखाई ऐसी 'सुपरपावर', बिना दौड़े एक छलांग में पार की 30 फीट की नदी, Video देख नहीं होगा यकीन
Shivam Tiwari|Updated: Jun 03, 2025, 10:13 AM IST
Share

Royal Bengal Tiger Viral Video: पश्चिम बंगाल के सुंदरबन से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक रॉयल बंगाल टाइगर को देखा जा सकता है जो बिना दौड़े सीधे नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे तक छलांग लगा देता है. यह नजारा इतना अविश्वसनीय है कि जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.

एक झटके में पार किया  30 फीट लंबी नदी

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ पहले कुछ सेकंड तक नदी किनारे खड़ा रहता है, फिर अचानक एक ही झटके में लगभग 30 फीट की दूरी को पार करते हुए दूसरी तरफ पहुंच जाता है. हैरानी की बात ये है कि उसने ऐसा बिना दौड़े किया, बस अपने मजबूत पैरों के बल पर. लोग इसे बाघ की "सुपरपावर" बता रहे हैं. जबकि बाघों को बेहतरीन तैराक माना जाता है, लेकिन इस वीडियो में जो बाघ दिख रहा है, उसने पानी में उतरने की बजाय छलांग लगाकर नदी पार करना बेहतर समझा. इससे यह साफ होता है कि बाघ सिर्फ ताकतवर ही नहीं, बल्कि बेहद समझदार और रणनीतिक भी होते हैं.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @susantananda3 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक लाखों बारे देखा जा चुका है. जबकि कई लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, “इतनी आसानी से कूदा जैसे ये उसके लिए खेल हो.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसने दौड़ने की भी ज़रूरत नहीं समझी, सोचिए कितनी ताकत होगी उसमें.” हालांकि, यह वीडियो पुराना है एक फिर से वायरल हो गया है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

सुंदरबन और रॉयल बंगाल टाइगर

यह वीडियो सुंदरबन इलाके का बताया जा रहा है, जो कि यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल भी है और रॉयल बंगाल टाइगर का प्राकृतिक आवास है. यहां के घने मैंग्रोव जंगल और दलदली इलाके बेहद खतरनाक हैं, लेकिन इन परिस्थितियों में भी बाघों ने खुद को बखूबी ढाल लिया है. यही कारण है कि समय-समय पर उनकी ताकत, फुर्ती और चतुराई के ऐसे हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं.

Read More
{}{}