Lion Funny Video: सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी अजीब है. यहा रोजाना नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों एक जानवर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक टाइगर और बाघिन की मजेदार कहानी दिखाई दे रही है. यह वीडियो जंगल के राजा यानी टाइगर की भी आराम की इच्छा को बेहद मजेदार तरीके से प्रस्तुत करता है.
ये भी पढ़ें: देश का कौन सा राज्य है जो तीन देशों से घिरा हुआ है?
सैर के बाद आराम
वीडियो में टाइगर एक सैर से लौटता है और बाघिन के पास आकर आराम से बिस्तर पर लेट जाता है. जैसे ही टाइगर अंदर आता है, वह आराम से बाघिन के पास जाकर पसर जाता है. टाइगर का यह सादा और आराम से लेटना किसी भी इंसान के सोने की तरह ही दिखता है. इस दृश्य को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हो गए और इसे बिल्कुल इंसानों जैसा बताया. वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Nature is Amazing नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 1 करोड़ 40 लाख से ज्याादा बार देखा जा चुका हैं. जबकि, 2 लाख 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Marriage pic.twitter.com/k6RBb1BA96
— Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) April 13, 2025
वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को देखकर लोग इसे बहुत ही मजेदार और रिलेटेबल मान रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "यह तो बिल्कुल इंसानों जैसा लगता है, जैसे पति ऑफिस से थककर घर लौटे और आराम करने लगें." दूसरे यूजर्स ने इसे और भी मजेदार बताया, जैसे कि "जंगल के राजा का आराम भी कुछ ऐसा ही होता है, जैसे इंसानों का." यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे टाइगर और बाघिन के आराम करने के तरीके को देखकर लोग हंस रहे हैं और यह साबित कर रहे हैं कि चाहे इंसान हो या जानवर आराम की अहमियत सभी को होती है.