Tiger Tigress Fight Video: रणथंभौर नेशनल पार्क का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आप जानवरों के साम्राज्य को देख सकते हैं कि आखिर शिकार करने वाला शिकारी जानवर कैसा व्यवहार करते हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और यह अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस खास क्लिप को लेटेस्ट साइटिंग्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में एक बाघ और एक बाघिन के बीच एक हिंसक लड़ाई हुई. इस लड़ाई में दोनों आपस में भिड़ गए और उनके बीच मुकाबले की वजह एक शिकार था, जिसे बाघ ने मारा था.
क्या आपने बाघ को शिकार के लिए झगड़ते हुए देखा?
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि बाघ ने रणथंभौर नेशनल पार्क के भीतर मौजूद मिट्टी के रोड पर एक हिरण को मारकर वहीं रख दिया. इसके बाद जैसे ही वह खाने के लिए आगे बढ़ा तो पीछे-पीछे बाघिन आ गई. बाघिन अब उसके शिकार को चुराना चाहती थी, लेकिन बाघ ने उसे देख लिया और फिर उसे अपने गुस्से से वहां से भगाने की कोशिश करने लगा. हालांकि, बाघिन पीछे हटने को तैयार नहीं थी और इसी वजह से वह बाघ ने उस पर हमला कर दिया. हमले से बाघिन घबरा गई और अपने पैर पीछे कर लिए. इसके बाद वह बाघिन दबे पांव दुबककर बैठ गई और इंतजार करने लगी कि बाघ वहां से चला जाए.
देखें वीडियो-
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप यह भी देख सकते हैं कि वह बाघिन वहां तब तक बैठी रहती है, जब तक बाघ अपने शिकार को लेकर झाड़ियों में नहीं चला जाता. आखिर में यह वीडियो इसी के साथ खत्म हो जाता है. वायरल होने वाले इस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले, जबकि इसे 12 दिन पहले ही शेयर किया गया था. लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दे रहे हैं.