Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया है. ये कोई आम वीडियो नहीं है, बल्कि उन कुछ सेकंड्स की कहानी है, जब एक गाय और एक तेज़ रफ्तार ट्रेन आमने-सामने आ जाते हैं. जहां एक तरफ हादसे का डर था, वहीं दूसरी तरफ इंसानियत और समझदारी ने एक जान बचा ली. इस वीडियो को जिसने भी देखा, उसने ट्रेन ड्राइवर की सतर्कता को सलाम किया.
तेज रफ्तार ट्रेन के सामने आ गई गाय
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय रेलवे ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आती है. ठीक उसी वक्त उसी दिशा में एक तेज़ रफ्तार ट्रेन भी आ रही होती है. वीडियो पटरी के किनारे से शूट किया गया है, जिसमें माहौल बेहद तनावपूर्ण नजर आता है. ट्रेन का ड्राइवर लगातार हॉर्न बजाता है, ताकि गाय डरकर ट्रैक से हट जाए. लेकिन घबराई हुई गाय बार-बार पटरी पर ही दौड़ती रहती है और उसे यह समझ नहीं आता कि आखिर जाना किस तरफ है.
भीड़ ने की मदद, ड्राइवर ने दिखाई समझदारी
गाय को देखकर आस-पास मौजूद लोग भी जुट जाते हैं. वो जोर-जोर से चिल्लाकर गाय को रास्ता दिखाने की कोशिश करते हैं. इधर, ट्रेन का ड्राइवर भी पूरी समझदारी से काम लेता है. वो धीरे-धीरे ट्रेन की रफ्तार कम करता है, ताकि अगर गाय हट भी न सके तो उसे कोई नुकसान न हो. आखिरकार, कुछ ही सेकंड में गाय पटरी से हट जाती है और ट्रेन सुरक्षित निकल जाती है. यह पूरा घटनाक्रम राहत भरा होता है और हादसा टल जाता है.
ट्रैक पर आगे-आगे भागती गए के पीछे दौड़ती ट्रेन, ट्रैक पर भागती गाय को बचाने के लिए लोको पायलट ने ट्रेन की रफ्तार कम कर हॉर्न बजाया. गाय ट्रेन की चपेट में आने से बच गई, अब वीडियो वायरल हो रहा है pic.twitter.com/0UCbZrF3yR
— Danish Khan (@danishrmr) July 13, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @danishrmr नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग ड्राइवर की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ड्राइवर के सब्र को सलाम है." दूसरे ने लिखा, "जानवर मासूम होता है, उसे नहीं पता होता क्या करना है." एक और यूजर ने कहा, "गाय बच गई, अच्छा हुआ नहीं तो गजब हो जाता."