trendingNow12850643
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

पेड़ों की रानी बनकर पेड़ पर चढ़ी लड़की ने मचाया इंटरनेट पर बवाल, डायलॉग सुन हिल जाएगा सिर

Dangerous Stunt Video: आज के सोशल मीडिया के जमाने में लोग सिर्फ एक वायरल वीडियो के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. कभी कोई चलती ट्रेन पर डांस करता है, तो कोई खतरनाक पहाड़ियों की किनारी पर खड़ा होकर रील बनाता है.

 
पेड़ों की रानी बनकर पेड़ पर चढ़ी लड़की ने मचाया इंटरनेट पर बवाल, डायलॉग सुन हिल जाएगा सिर
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 22, 2025, 02:16 PM IST
Share

Tree Queen Video: आज के सोशल मीडिया के जमाने में लोग सिर्फ एक वायरल वीडियो के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. कभी कोई चलती ट्रेन पर डांस करता है, तो कोई खतरनाक पहाड़ियों की किनारी पर खड़ा होकर रील बनाता है. ऐसी ही एक और वीडियो ने इंटरनेट पर सबका ध्यान खींचा है, जिसमें एक महिला पेड़ की सबसे ऊंची और पतली शाखा पर बैठकर खुद को पेड़ों की रानी बताती दिख रही है.

वीडियो में क्या दिखाया गया?

इस वीडियो में महिला लाल साड़ी पहने एक सूखे और बिना पत्तों वाले पेड़ की टहनी पर बैठी नजर आती है. पीछे पहाड़ और दूर-दूर तक फैला शहर दिखाई देता है. पेड़ की ऊंचाई स्पष्ट नहीं है, लेकिन वीडियो देखकर लग रहा है कि यह काफी ऊंचा है और उसकी टहनियां हवा में हिल रही थीं, जिससे जोखिम और भी बढ़ गया था. महिला का अंदाज बेहद नाटकीय था. वो कहती है, "मैं पेड़ों की रानी और इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी मेरी कहानी... आज चली हूं मैं शुरू करने अपना इंतकाम!" इस तरह का अभिनय और संवाद किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा था, लेकिन यह सब एक पेड़ पर बैठकर किया गया, जो जानलेवा भी हो सकता था.

 

 

लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को अब तक 1.4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट सेक्शन में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, "पेड़ों की रानी, नीचे गिरी तो खत्म कहानी!" दूसरे ने कहा, "अगली बाहुबली फिल्म में तुम हीरोइन हो!" किसी ने महिला को कहा, "ब्रांच मैनेजर!" एक यूजर ने चिंता जताते हुए कहा, "अगर ये पेड़ हिल गया या गिर गईं, तो मजाक बहुत महंगा पड़ सकता है." महिला के डायलॉग में भी यह झलक रहा था कि वह पेड़ों की रक्षक बनना चाहती है. हालांकि, जिस अंदाज में ये किया गया, वह कहीं ज्यादा खतरनाक था.

Read More
{}{}