trendingNow12500220
Hindi News >>Trending
Advertisement

इस बिहारी 'बोल्ट' ने थार और स्कॉर्पियो की रफ्तार को किया फेल ऐसे दौड़ा पलक झपकते हो गया गायब!

Bihari Tarzan: इस दिनों एक बिहारी टार्जन को वीडियो खूब वायरल हो रहा है. उनकी लुक और फिटनेस टार्जन जैसी ही है अपनी अद्भुत फिटनेस और तेज दौड़ने के लिए मशहूर हैं. उनके वीडियो में दिखाया गया है कि वे इतनी तेज दौड़ते हैं कि  महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां भी पीछे रह जाती हैं.

इस बिहारी 'बोल्ट' ने थार और स्कॉर्पियो की रफ्तार को किया फेल ऐसे दौड़ा पलक झपकते हो गया गायब!
Shivam Tiwari|Updated: Nov 04, 2024, 04:10 PM IST
Share

Bihari Tarzan: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे लोग ‘बिहारी टार्जन’ कह रहे हैं. इस शख्स का असली नाम राजा यादव है और वह बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले हैं. राजा यादव अपनी अद्भुत फिटनेस और तेज दौड़ने के लिए मशहूर हैं. उनके वीडियो में दिखाया गया है कि वे इतनी तेज दौड़ते हैं कि महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां भी पीछे रह जाती हैं.

भैंस का कच्चा दूध पीते हैं राजा यादव 

राजा यादव ने अपनी फिटनेस बिना किसी पेशेवर प्रशिक्षण के, केवल अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से हासिल की है. उन्होंने एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी ताकत का राज ताजा भैंस का कच्चा दूध है, जिसे वे रोज सुबह एक बाल्टी पीते हैं. उनके इंस्टाग्राम पेज ‘राजा यादव फिटनेस’ पर मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वे नियमित रूप से दौड़ने और कसरत के वीडियो पोस्ट करते हैं.

 

 

उनके फैंस उनकी तुलना उसैन बोल्ट...

राजा यादव के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. उनके फैंस उनकी तुलना उसैन बोल्ट से करने लगे हैं और उनकी फिटनेस को देखकर मोटिवेट हो रहे हैं. उनके वीडियो में दिखाया गया है कि वे किस तरह से थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों को पछाड़ते हुए दौड़ते हैं.

 

 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @raja_yadav_fitness नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया. वीडियो को अब तक 3 लाख 16 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 1 लाख 87 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया. लोगों ने राजा यादव के वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने लिखा, “ये तो असली टार्जन है.” तो किसी ने कहा, “भाई, आपकी फिटनेस देखकर हम भी प्रेरित हो गए.” एक यूजर ने लिखा, "भाई मस्त है मेहनत जारी रख."  उनके फैंस चाहते हैं कि उन्हें बॉलीवुड में भी मौका मिले ताकि उनकी प्रतिभा को और भी ज्यादा पहचान मिल सके.

Read More
{}{}