Dog Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए. इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने कई अनोखे वीडियो देखे होंगे. इन दिनों एक कुत्ते का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऊंची हील पहनकर चलते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में कुत्ते का हिल्स में लड़खड़ाते हुए चलने का अंदाज लोगों को खूब गुदगुदा रहा है. इसे देखकर कई लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं, तो कुछ इसकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ मेले में बच्चे खो न जाएं, इसके लिए पति-पत्नी ने निकाला कमाल का जुगाड़; वीडियो देखकर हैरान हुए लोग!
कुत्ते का वीडियो देख चौंक गए लोग
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ते को ऊंची हील्स पहनाई गई है और वह उन्हीं में धीरे-धीरे लड़खड़ाते हुए चलने की कोशिश कर रहा है. कुत्ते की यह चाल-ढाल देखने में इतनी मजेदार है कि लोगों को बॉलीवुड का फेमस सॉन्ग ‘Dance Basanti’ याद आ गया! कुत्ते के *स्टाइल और चाल-ढाल* ने सोशल मीडिया यूजर्स को जमकर हंसाया. वीडियो को देखकर कुछ लोग तो हैरान रह गए कि आखिर कुत्ते ने इतनी आसानी से हील्स पहनकर चलना कैसे सीख लिया!
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वायरल इस वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर sabhi_jhly नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है जिसे अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 1 लाख 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, कई लोग वीडियो देकखर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, "बस अब बैकग्राउंड में ‘Dance Basanti’ गाना लगा दो!" दूसरे यूजर ने लिखा, "यह कुत्ता तो फैशन आइकॉन बन गया." किसी ने कहा, "भाई, इससे तो मैं खुद हील्स में अच्छा नहीं चल पाती." एक यूजर ने लिखा, "ये कुत्ता कहीं फैशन शो में रनवे पर ना उतर जाए."