trendingNow12589361
Hindi News >>Trending
Advertisement

इंजीनियरिंग का कमाल: छोटी जगह पर बना दिया शानदार मकान, सोशल मीडिया पर तस्वीर देख हैरान हुए लोग

Weird House pic: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक घर की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी जमीन पर बहुत बड़ा और शानदार घर बनाया गया है. इसे देखकर साफ लगता है कि जमीन भले ही छोटी थी, लेकिन घर के मालिक के सपने और ख्वाहिशें बहुत बड़ी थीं.

इंजीनियरिंग का कमाल: छोटी जगह पर बना दिया शानदार मकान, सोशल मीडिया पर तस्वीर देख हैरान हुए लोग
Shivam Tiwari|Updated: Jan 06, 2025, 06:29 AM IST
Share

Viral Pic: हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो. चाहे वह छोटा ही क्यों न हो, लेकिन अपना हो, जहां परिवार खुशी-खुशी रह सके. इस सपने को पूरा करने के लिए लोग बहुत मेहनत करते हैं और अपनी कमाई से अपना घर बनवाते हैं. आमतौर पर लोग अपनी आय के हिसाब से घर बनाते हैं, लेकिन कुछ लोग बड़े सपने देखते हैं. वे भले ही एक छोटा सा प्लॉट खरीदें, लेकिन उस पर ऐसा खूबसूरत घर बनाते हैं कि देखने वाले तारीफ किए बिना नहीं रह पाते.

ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर शख्स का पोस्टर जैसा बोर्डिंग पास हुआ वायरल, वीडियो देख हंसी से लोटपोट हुए लोग
 

सकरी जमीन पर बना अनोखा चार मंजिला घर
सुंदर और सपनों का घर बनाने के लिए सबसे पहले लोग एक अच्छे इंजीनियर की तलाश करते हैं, जो जमीन देखकर घर का सही नक्शा तैयार करे. उसी नक्शे के आधार पर एक घर आकार लेता है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर इंजीनियरिंग का एक अनोखा नमूना देखने को मिला, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. इस घर को इतनी कम चौड़ाई में बनाया गया है कि इसे देखकर हर कोई उस इंजीनियर की तारीफ कर रहा है जिसने इसे डिजाइन किया. इस अनोखे और खूबसूरत घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लोग न सिर्फ इस घर की अद्भुत डिजाइन को देख रहे हैं, बल्कि उस इंजीनियर को खोजने में लगे हैं जिसने इसे बनाया.

 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो देख हैरान हुए लोग

इस घर की तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर जिंदगी गुलजार नाम के अखाउंट सो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "वाह भाई" इस तस्वीर को अब तक 1 लाख 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि बेहद सकरी जगह पर चार मंजिला घर बनाया गया है. घर का टॉप फ्लोर कवर्ड है, जबकि नीचे के फ्लोर्स में गैलरी पर खूबसूरत डिजाइन दी गई है. सबसे नीचे वाले फ्लोर पर एक बड़ा सा गेट लगाया गया है. घर की शानदार डिजाइन देखकर यह साफ है कि बहुत छोटी सी जमीन पर इंजीनियर ने बड़ी ही समझदारी और खूबसूरती से एक बड़ा और आकर्षक घर तैयार किया है. इस अनोखे घर को देखकर लोग कमेंट बॉक्स में उस इंजीनियर की तारीफ कर रहे हैं और कई लोग तो उसकी डिटेल्स और नंबर तक मांग रहे हैं ताकि वे भी ऐसा घर बनवा सकें.

Read More
{}{}