trendingNow12513410
Hindi News >>Trending
Advertisement

सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न के जाल से बचने के लिए लड़की ने अपनाया जुगाड़, वीडियो हुआ बंपर वायरल

Jugaad Viral Video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़की ने सिनेमा हॉल में महंगे पॉपकॉर्न से बचने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर payallogy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और इसे अब तक 10 लाख से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. 

सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न के जाल से बचने के लिए लड़की ने अपनाया जुगाड़, वीडियो हुआ बंपर वायरल
Shivam Tiwari|Updated: Nov 13, 2024, 08:59 PM IST
Share

Jugaad Viral Video: आपने कभी सोचा है कि महंगे पॉपकॉर्न खरीदने से कैसे बचा जा सकता है? अगर नहीं, तो इस लड़की का वीडियो देखिए, जिसने इस मुश्किल का हल बड़े ही फन और स्मार्ट तरीके से निकाला. एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की सिनेमा हॉल में महंगे पॉपकॉर्न से बचने के लिए गजब का तरीका अपनाती है. लड़की ने पॉपकॉर्न की पैकिंग में अपने हाथ से भरे हुए पॉपकॉर्न का बैग रखा और फिर उसे सिनेमा हॉल के स्टाफ से लिया. अब, यह तरीका किसी जासूसी मिशन से कम नहीं था. वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने इसे स्मार्टनेस की मिसाल माना और इसपर मजेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी. इस लड़की ने साबित कर दिया कि पैसे बचाने का तरीका केवल जेब में नहीं, बल्कि दिमाग में भी होता है.

ये भी पढ़ें:  चाय नहीं, स्टाइल बिकता है! लखनऊ के 'CBSE 10th Fail चायवाला' का वीडियो हुआ बंपर  वायरल

महंगे पॉपकॉर्न से बचने के लिए लड़की ने लगाया जुगाड़ 

वीडियो में दिखाया गया है कि लड़की पहले अपने घर पर पॉपकॉर्न बनाती है. इसके बाद, वह एक पुराने जूते के बॉक्स को साफ करती है और उसमें टिशू पेपर बिछाकर पॉपकॉर्न डाल देती है. इसके साथ ही वह बॉक्स में कोल्ड ड्रिंक भी डालती है और फिर उसे बंद कर देती है. इसके बाद वह बॉक्स को एक बैग में रखकर सिनेमा हॉल पहुंच जाती है और वहां बैठकर उसी बॉक्स से पॉपकॉर्न खाती है. जिसे देखकर लोग हैरान है. 

ये भी पढ़ें: महिला को हुआ चोर से प्यार,वीडियो देखकर यूजर बोले-दिल ले जाओ पर बैग नहीं
 

वीडियो हुआ बंपर वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @payallogy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया. वीडियो को अब तक 2 करोड़ 56 लाख 12 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 10 लाख से ज्यादा इसे लाइक किया. जबकि लाखों लोगों ने इस वीडियो को शेयर भी किए.

 

 

यूजर कर रहे मजेदार कमेंट  

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे अनहाइजीनिक बताया, जबकि कुछ ने इसे एक मजेदार जुगाड़ माना. एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत ही अनहाइजीनिक है," जबकि दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, "अब मुझे अपने जूते के बॉक्स को फेंकने का पछतावा हो रहा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या यह ट्रिक एडिडास के जूते के बॉक्स के साथ भी काम करेगी?". 

Read More
{}{}