trendingNow12560653
Hindi News >>Trending
Advertisement

Video: बहन की शादी में जीजा जी के साथ डांस कर रही थी लड़की, नजारा देख दीदी रह गईं हैरान

Jija Sali Viral Dance Video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़की अपनी बहन की शादी में अपने जीजा जी के साथ डांस कर रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और इसे देखकर लोग हंसी से लोटपोट होकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. 

Video: बहन की शादी में जीजा जी के साथ डांस कर रही थी लड़की, नजारा देख दीदी रह गईं हैरान
Shivam Tiwari|Updated: Dec 16, 2024, 02:21 PM IST
Share

Jija Sali Viral Dance Video: ठंड के मौसम में शादियों को सीजन चल रहा है. ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. शादियों में बिना नाच-गाने के बिना सब कुछ अधुरा लगता है. सोशल मीडिया पर कभी देवर भाभी का डांस तो कभी जीजा-साली का डांस वायरल होते रहता है.  हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़की अपनी बहन की शादी में अपने जीजा जी के साथ डांस कर रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और इसे देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे लड़की अपने जीजा जी के साथ स्टेज पर डांस कर रही है और इस दौरान उसकी बहन, जो दुल्हन है, हैरानी से उसे देख रही है.

ये भी पढ़ें: एक ऐसी बिल्डिंग जहां गाड़ियां दौड़ती हैं छत पर, लोगों का अजीब जीवनशैली देख कर हो जाएंगे आप हैरान
 

साली ने जीजा संग शादी में किया चिपक-चिपक कर डांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन एक सोफे पर बैठे हुए हैं. इसी दौरान दुल्हन की बहनें स्टेज पर आती हैं और अपने जीजा जी के साथ मजेदार अंदाज में डांस करना शुरु करती है. लड़की बॉलीवुड का हिट सॉन्ग "वो जिनके आगे जी, वो जिनके पीछे जी", गाने पर डांस करती है.  गाने पर लड़की झूम-झूम कर डांस करते-करते अपने जीजा जी के गोद में जा बैठती है. इस दौरान लड़की की बहन चुपचाप उसे खुन्नस भरी नजरों से देखते रहती है. जबकि जीजा जी भी शर्म के मारे अपना सिर झुकाते हुए दिखाई देते हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by M Deepu (@aadityakumar25473)

इंटरनेट पर वीडियो हुआ बंपर वयारल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर aadityakumar25473 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है वीडियो को अब तक 1 करोड़ 21 लाख से ज्यादा बाद देखा जा चुका है, वहीं 81 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ ने इसे बहुत मजेदार बताया, जबकि कुछ ने कहा कि यह वीडियो शादी के माहौल को और भी खुशनुमा बना देता है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "ऐसे कौन डांस करता है दीदी." एक लड़की मजेदार कमेंट में लिखा, "अपनी दीदी के शादी में भी मै ऐसा ही डांस करुंगी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई मेरे शादी कोई ऐसा डांस नहीं किया."

Read More
{}{}