trendingNow12547528
Hindi News >>Trending
Advertisement

शेर के बच्चे का गर्दन से पकड़कर परेशान करता शख्स, लोग बोले- बेटे को नहीं, बाप से डर!

Lion Child Viral Video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स शेर के बच्चे को गर्दन से पकड़कर परेशान कर रहा था। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे बेहद क्रूर बताया और कहा कि "बेटे को नहीं, बाप से डर!"

शेर के बच्चे का गर्दन से पकड़कर परेशान करता शख्स, लोग बोले- बेटे को नहीं, बाप से डर!
Shivam Tiwari|Updated: Dec 07, 2024, 08:44 AM IST
Share

Lion Child Viral Video: शेर जंगल का राजा होता है, और उसकी संतानें भी बड़े होकर पिता की विरासत को आगे बढ़ाती हैं. लेकिन बचपन में उन्हें भी सुरक्षा की जरूरत होती है. हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जो एनिमल लवर्स का दिल तोड़ रहा है. वीडियो में एक शख्स शेर को पिंजड़े में कैद करके उसकी गर्दन से पकड़कर उसे जबरदस्ती उठा रहा है और परेशान कर रहा है. शेर बिल्कुल भी उस शख्स के साथ जाने के लिए तैयार नहीं दिखता है, और अपनी सुरक्षा के लिए क्रूरता से उस पर हमला कर देता है. 

ये भी पढ़ें: रोमांचक एंट्री के दौरान, दूल्हे के सेहरे में लगी आग, फिर फोटोग्राफर ने दिखाई समझदारी!

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स शेर को सिर से पकड़ता है और उसे खींचने की कोशिश करता है, लेकिन शेर इसका विरोध करता है और खुद को छुड़ा लेता है इसके बावजूद शख्स की क्रूरता जारी रहती है और वह शेर को जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश करता है. शायद पिंजड़े में वापस बंद होने के डर से शेर किसी भी कीमत पर उस क्रूर मालिक के साथ जाने को तैयार नहीं होता. जिसे देखकर लोग हैरान है. 

 

 

यूजर कर रहे हैं मजेदार प्रतिक्रिया

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर Nouman Hassan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 3 करोड़ 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा जुका है. वहीं  2 लाख 84 हजार लोग इसे लाइक भी किए है. जबकि 6 हजार से ज्यादा लोग कमेंट किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से मिल, शेर के राजा को परेशान करने की हिम्मत कैसे हो रही है?" वहीं दूसरे ने लिखा, "ये बेहद क्रूर और अमानवीय है, ऐसे शख्स को सजा मिलनी चाहिए." कई लोग इस वीडियो को देखकर शेर के बच्चे के साथ किए जा रहे व्यवहार पर गुस्से का इजहार कर रहे हैं और इस तरह की क्रूरता को बिल्कुल अस्वीकार कर रहे हैं.

Read More
{}{}