trendingNow12590720
Hindi News >>Trending
Advertisement

Watch: कुत्ते के साथ क्रूरता: रील बनाने के लिए शख्स ने मारे लात-घूंसे और पेड़ से लटकाया, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा!

Viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कुत्ते के साथ क्रूरता का विचलित कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मोहम्मद आलम नाम का युवक, जिसे 'आलम डांसर' के नाम से भी जाना जाता है, अपने पालतू कुत्ते के साथ बर्बरता दिखा रहा है. वह कुत्ते को पेड़ से उल्टा लटकाकर उसे बेरहमी से मार रहा है, जो देखने वालों को शॉक और गुस्से में डाल देता है.  

Watch: कुत्ते के साथ क्रूरता: रील बनाने के लिए शख्स ने मारे लात-घूंसे और पेड़ से लटकाया, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा!
Shivam Tiwari|Updated: Jan 07, 2025, 06:43 AM IST
Share

Bihar viral video: आजकल इंसान जानवरों से भी ज्यादा खतरनाक हो गए हैं. कुछ लोग ऐसी दरिंदगी कर रहे हैं, जिसकी कल्पना भी मुश्किल है. ऐसे ही एक इंसान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक को बेजुबान जानवर के साथ बेहद क्रूरता करते हुए देखा गया. इस शख्स ने ऐसा सिर्फ इसलिए किया ताकि वह रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर सके. वीडियो में उसने जानवर के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. यह घटना देखकर हर किसी का दिल दहल गया है.

ये भी पढ़ें: खुद को समझते हो जीनियस तो 7 सेकंड में बताइए, तस्वीर में कौन सी लड़की है फ्रॉड? 

मानवता को तार-तार करते हुए शख्स ने कुत्ते को पेड़ से लटकाकर मारी बेल्ट

इस वीडियो में युवक की हैवानियत साफ नजर आ रही है, जहां वह एक बेजुबान कुत्ते के साथ अमानवीय कृत्य कर रहा है. कभी वह कुत्ते को पेड़ से बांधकर उल्टा लटकाता है, तो कभी उसे बेरहमी से लात मारता है. एक और वीडियो में उसने कुत्ते के गले में पट्टा पहनाकर उसे पेड़ से लटका दिया है. इतना ही नहीं, एक अन्य वीडियो में वह कुत्ते को हवा में उछालते हुए दिख रहा है. वहीं, एक और वीडियो में वह कुत्ते को पेड़ की टहनी पर किसी सामान की तरह लटकाता नजर आ रहा है. इस क्रूरता को देखकर हर कोई हैरान और गुस्से में है. ऐसी घटनाएं इंसानियत को शर्मसार कर देती हैं.

 

एंटी क्रूएलिटी सेल तरुण अग्रवाल ने शेयर 

सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो को देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है। इन वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उस युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. एंटी क्रूएलिटी सेल के अध्यक्ष तरुण अग्रवाल ने इस बर्बरता वाले वीडियो को शेयर किया. उन्होंने भागलपुर पुलिस, बिहार पुलिस और भागलपुर के डीएम को टैग करते हुए युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. तरुण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "इस लड़के ने अपने कुत्ते के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं. कुत्ते को दर्द देने, आग में फेंकने और पेड़ से उल्टा लटकाने जैसे भयानक कृत्य करना बर्बरता और अपराध है." तरुण अग्रवाल ने वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान भी उजागर की है. इस क्रूरता को अंजाम देने वाले युवक का नाम मोहम्मद आलम बताया गया है.

 

Read More
{}{}