trendingNow12552982
Hindi News >>Trending
Advertisement

इंसानों की तरह, दो टांगों पर दौड़ता बंदर देखकर लोग बोल- पहले हम भी ऐसे ही थे!

Viral Monkey Running Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक एक बंदर दो पैरौं पर टहलने के बाद अचानक तेज दौड़ता दिख रहा है. जिसे देखकर लोग बोल रहे है कि पहले हमारे पूर्वज बंदर थे.

इंसानों की तरह, दो टांगों पर दौड़ता बंदर देखकर लोग बोल- पहले हम भी ऐसे ही थे!
Shivam Tiwari|Updated: Dec 11, 2024, 07:28 AM IST
Share

Viral Monkey Running Video: बचपन से ही हम यह सुनते आ रहे हैं कि हमारे इंसानी पूर्वज बंदर थे, यानी बंदर ही धीरे-धीरे इंसान बने. अगर आप इस बात को नहीं मानते, तो आपको यह वीडियो जरूर देखना चाहिए, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बंदर को दो पैरों पर बिल्कुल स्वैग के साथ टहलते हुए देखा जा सकता है. कुछ देर बाद, वही बंदर तेज़ी से दौड़ता हुआ भी नजर आता है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.

इंसानो की तरह दो पैरौं पर दौड़ता बंदर 

आमतौर पर हम सब बंदरों को उनके चार पैरों पर उछलते-कूदते देखते हैं, लेकिन इस वीडियो में दिख रहे बंदर का अंदाज़ काफी अलग है. वह किसी इंसान की तरह अपने दो पैरों पर आराम से चल रहा है और साथ ही तेज़ दौड़ भी रहा है. बंदरों को अपने दो पैरों पर खड़ा होने के लिए बैलेंस बनाना पड़ता है, जो थोड़ा मुश्किल काम है. वायरल वीडियो में यह बंदर बिल्कुल कॉन्फिडेंट मॉडल की तरह चलते हुए नजर आ रहा है. थोड़ी दूर चलने के बाद, वह अचानक रुक जाता है और किसी चीज से डरकर पीछे मुड़कर तेज़ी से भागने लगता है. वह अपने दो पैरों पर इतनी तेज़ दौड़ता है कि अगर कोई इंसान उसका पीछा करे, तो उसे पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है. 

 

लोग बोले-हमारे पूर्वज भी बंदर थे

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा, "यह वीडियो वीदेश के एक पार्क की है, एक बंदर जिसने अपना एक हाथ खो दिया था, इसके बाद वह दो पैरों पर चलने लगा." वीडियो को अब तक एक करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 1 लाख 34 हजार लोग इसे लाइक भी किए हैं, वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. बंदर को दौड़ते हुए देख लोग हैरान रह गए. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - "ये बंदर तो हमसे भी तेज भागता है" दूसरे ने लिखा - "सच में बंदर ही हमारे पूर्वज थे." तीसरे ने लिखा - "इसने दौड़ना सीखा कहां से?" ऐसे ही कई अन्य लोगों ने भी वीडियो पर कमेंट किया और बंदर के दौड़ने पर अपनी हैरानी जाहिर की. 

Read More
{}{}