trendingNow12516752
Hindi News >>Trending
Advertisement

Desi Jugaad: जंग के बीच फिलिस्तीन में एक शख्स वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ बंपर वायरल

Palestinian Desi Jugaad Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन का जुगाड़ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें शख्स गड्ढे के गंदे पानी को पीने लायक बना दिया. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

Desi Jugaad: जंग के बीच फिलिस्तीन में एक शख्स वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ बंपर वायरल
Shivam Tiwari|Updated: Nov 16, 2024, 12:26 PM IST
Share

Palestinian Desi Jugaad Video: हाल ही में एक फिलिस्तीन शख्स का जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने गड्ढे के गंदे पानी को पीने लायक बना दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

फिलिस्तीन, जो लंबे समय से संघर्ष और युद्ध की स्थिति में है, वहां के लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खाने-पीने की चीजों की कमी और बुनियादी सुविधाओं की अनुपलब्धता ने उनकी जिंदगी को और कठिन बना दिया है ऐसे में एक फिलिस्तीन शख्स ने बारिश के गंदे पानी को पीने लायक बनाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

ये भी पढ़ें:  बंदर ने शख्स साथ किया ऐसा कारनामा जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए

गड्ढे में जमा पानी को पीता शख्स 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शख्स गड्ढे में जमा पानी को एक बर्तन में निकालता है. फिर वह दो और जार लेता है और सूती कपड़े का एक सिरा पानी वाले बर्तन में और दूसरा सिरा खाली बर्तन में डालता है. इसी तरह, एक और कपड़े का एक छोर दूसरे बर्तन में और दूसरा छोर तीसरे बर्तन में रखता है. धीरे-धीरे पानी रिसते हुए पहले बर्तन से दूसरे में और फिर कपड़े के जरिए साफ होकर तीसरे बर्तन में पहुंचता है. तीसरे बर्तन का पानी बिल्कुल साफ और पीने के लायक दिखाई देता है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @aljazeeraenglish हैंडल से शेयर किया गया है और इसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो ने बहुत सारे कमेंट्स और लाइक्स बटोरे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये वो लोग हैं जिन्हें हर हाल में जीने का हुनर आता है." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैं चाहता हूं कि फिलिस्तीन के आम लोगों की जिंदगी में जल्द शांति आए और वे भी वैसी जिंदगी जी सकें जैसे हम वीडियो देखते वक्त जी रहे हैं." "कुछ ने यह भी कहा कि दुनिया में किसी भी युद्ध का सबसे ज्यादा खामियाजा एक आम इंसान को ही भुगतना पड़ता है."

Read More
{}{}