trendingNow12514659
Hindi News >>Trending
Advertisement

शख्स ने मारा ऐसा किक की जूता जा गिरा नदी, वीडियो देखकर लोगों की नहीं रुक रही हंसी

सोशल मीडिया पर रोज़ाना अजीबोगरीब और मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो न केवल हमें हंसी से लोटपोट कर देते हैं, बल्कि हमें हैरान भी करते हैं. कभी कोई मजेदार चैलेंज, तो कभी खूबसूरत जानवरों की शरारत का वीडियो वायरल होता रहता है.

शख्स ने मारा ऐसा किक की जूता जा गिरा नदी, वीडियो देखकर लोगों की नहीं रुक रही हंसी
Shivam Tiwari|Updated: Nov 14, 2024, 05:50 PM IST
Share

Funny Video: सोशल मीडिया पर रोज़ाना अजीबोगरीब और मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो न केवल हमें हंसी से लोटपोट कर देते हैं, बल्कि हमें हैरान भी करते हैं. कभी कोई मजेदार चैलेंज, तो कभी खूबसूरत जानवरों की शरारत का वीडियो वायरल होता रहता है. ऐसा ही इन दिनों एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स के साथ कुछ ऐसा होता है कि देखने वाले हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स नदी के किनारे खड़ा होकर फोन से बात कर है तभी अचानक कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते है.

ये भी पढ़ें: आधी रात को पेट्रोल पंप पर शेरों का झुंड! वीडियो देखकर लोगों के छूट गए पसीने 

शख्स के साथ हुई ऐसा अजीबोगरीब घटना

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक शख्स फोन पर बात करते हुए एक कैन को सेट करता है, जो नदी के पास रखी हुई है. वह शख्स बड़ी मेहनत से उसे पैर से मारकर नदी में फेंकने की कोशिश करता है, लेकिन कुछ ऐसा होता है कि उसका शॉट मिस हो जाता है. शख्स का जूता गलती से निकलकर नदी में चला जाता है और उसकी पूरी योजना फ्लॉप हो जाती है. इस अजीबोगरीब घटना ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, क्योंकि शख्स कुछ और करना चाहता था, लेकिन हो कुछ और ही गया! जिसे देखकर लोग हंस-हंस के लोटपोट हो रहे हैं.

 

यूजर कर रहे मजेदार कमेंट 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर  @BaissaRathore1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा, 'ये क्या हो गया.' वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं कई इसे लाइक और शेयर किए. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा,  "कैन के चक्कर में जूता चला गया." एक अन्य यूजर ने लिखा,  "इसे कहते हैं कर बुरा हो बुरा, जूता ही चला गया." एक यूजर ने लिखा, "कैसे-कैसे लोग है भाई." एक यूजर ने लिखा, "भाई के साथ तो बहुत ही बुरा हुआ." एक यूजर ने लिखा, "इस भाई के साथ जबरदस्त धोखा हो गया है, अब यह क्या करेगा बेचारा." 

Read More
{}{}