trendingNow12497842
Hindi News >>Trending
Advertisement

स्मार्ट चोर या बेवकूफ? स्कूटी चुराते वक्त अपनी भी गाड़ी छोड़कर भागे! Video देखकर हंसने लगे लोग


Viral Video: चोरों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो चोर किसी के घर में स्कूटी चुराने पहुंचते हैं. जैसे ही वे स्कूटी के पास पहुंचते हैं, अचानक घर के अंदर से कोई आ जाता है. चोर घबरा जाते हैं और भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी खुद की स्कूटी वहीं छोड़ देते हैं.  

स्मार्ट चोर या बेवकूफ? स्कूटी चुराते वक्त अपनी भी गाड़ी छोड़कर भागे! Video देखकर हंसने लगे लोग
Shivam Tiwari|Updated: Nov 02, 2024, 02:27 PM IST
Share

Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो चोरों की हास्यास्पद हरकतें कैद हो गई हैं. यह वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि दो चोर एक घर के बाहर खड़ी स्कूटी चुराने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:  कभी मर्द से दोस्ती नहीं.. करोड़पति हस्बैंड ने पत्नी के लिए बनाए ऐसे-ऐसे नियम, सुनकर लोग बोले- ऐसा कौन करता है
 

चोरों का कारनामा देखकर हंसने लगे लोग

चोरों ने अपनी स्कूटी को घर के बाहर खड़ा किया और अंदर खड़ी स्कूटी को चुराने की योजना बनाई. जैसे ही वे स्कूटी को चुराने लगे, अचानक घर का मालिक बाहर आ गया. मालिक को देखकर चोर घबरा गए और अपनी स्कूटी को वहीं छोड़कर भागने लगे. इस दौरान चोरों ने अपनी स्कूटी को भी नहीं संभाला और उसे वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोरों ने अपनी स्कूटी को छोड़कर भागने में ही अपनी भलाई समझी. इस वीडियो लोग देखकर लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.

 

 

आए थे स्कूटी चोरी करने, अपनी भी छोड़कर चले गए

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया. और  कैप्शन में लिखा, “आए थे स्कूटी चोरी करने, अपनी भी छोड़कर चले गए.” इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने लाइक और शेयर भी किया. इस वीडियो को देखकर यह साफ हो जाता है कि चोरों की योजना कितनी भी पक्की क्यों न हो, कभी-कभी हालात ऐसे बन जाते हैं कि उन्हें अपनी जान बचाने के लिए अपनी ही चीजें छोड़कर भागना पड़ता है. यह वीडियो एक मजेदार उदाहरण है कि कैसे कभी-कभी चोरों की भी किस्मत धोखा दे जाती है.

ये भी पढ़ें:  चोर ने किया ऐसा कारनामा, जिसे देखकर लोग बोले-यह कोई ‘बाहुबली चोरनी’ है

वीडियो पर आए कुछ मजेदार कमेंट 

वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “शायद नए लगते हैं.” दूसरे यूजर ने लिखा, “भंडारा चल रहा था, अंदर गए तो पूड़ी खत्म और बाहर आए तो चप्पल चोरी.” तीसरे यूजर ने लिखा, “खाया पिया कुछ नहीं गिलास तोड़ा सवा आना.” एक अन्य यूजर ने लिखा, "अब यह जीवन में सबको सलाह देता फिरेगा भाई कभी चोरी मत करना".

Read More
{}{}