Tractor Video Viral: भारत की सड़कों पर कई बार ऐसे नज़ारे देखने को मिलते हैं जो न केवल हैरान करते हैं बल्कि रोमांचित भी कर देते हैं. कभी कोई बाइक पर 8-9 लोगों को बैठाकर ले जाता है तो कभी एक ऑटो में 20 सवारियां ठूंस दी जाती हैं. लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसने सबको पीछे छोड़ दिया है. ये वीडियो एक ट्रैक्टर ड्राइवर का है जिसने अपनी ‘हेवी ड्राइविंग’ से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
गन्ने से लदा था पूरा ट्रैक्टर
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर पूरी तरह गन्नों से लदा हुआ है. लोड इतना ज्यादा है कि चढ़ाई पर आते ही ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा ऊपर उठ जाता है और ट्रैक्टर लगभग सीधा खड़ा हो जाता है. जहां कोई और ड्राइवर घबरा जाता, वहीं इस ‘हेवी ड्राइवर’ ने हिम्मत नहीं हारी और ट्रैक्टर को केवल पीछे के दो टायरों के सहारे चढ़ाई पर चढ़ा दिया. ये नजारा जितना अजीब है, उतना ही खतरनाक भी है.
वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह हवा में है, इसके बाद भी ट्रैक्टर चल रहा है सिर्फ दो टायरों पर. इसके बावजूद ड्राइवर संतुलन बनाए रखता है और चढ़ाई पार कर लेता है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
Scenes….only in India!!
pic.twitter.com/upFlBDbCtF— Harsh Goenka (@hvgoenka) March 13, 2023
हर्ष गोयनका ने भी शेयर किया वीडियो
वीडियो इतना वायरल हुआ कि मशहूर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने भी इसे शेयर कर दिया. उन्होंने लिखा, “ये सब केवल भारत में ही हो सकता है.” वीडियो को अब तक1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि 6 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग इसे पसंद किए हैं. वहीं हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “ट्रैक्टर ही नहीं, ड्राइवर भी सुपरहीरो है.” दूसरे ने लिखा, “यह स्टंट नहीं है, यह जिंदगी का जोखिम है.” कुछ लोगों ने इसे भारतीय जुगाड़ टेक्नोलॉजी का उदाहरण बताया, तो कुछ ने ड्राइवर की लापरवाही पर नाराज़गी जताई.