trendingNow12832217
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

गन्नों से भरी ट्रॉली, खतरनाक चढ़ाई; हेवी ड्राइवर ने 2 टायरों पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, देखें वीडियो

Video Viral: एक ट्रैक्टर ड्राइवर का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गन्नों से भरे ट्रैक्टर को चढ़ाई पर सिर्फ दो टायरों के सहारे ऊपर चढ़ा देता है. वीडियो को हर्ष गोयनका ने भी शेयर किया. इसे 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.  

गन्नों से भरी ट्रॉली, खतरनाक चढ़ाई; हेवी ड्राइवर ने 2 टायरों पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, देखें वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: Jul 09, 2025, 09:50 AM IST
Share

Tractor Video Viral: भारत की सड़कों पर कई बार ऐसे नज़ारे देखने को मिलते हैं जो न केवल हैरान करते हैं बल्कि रोमांचित भी कर देते हैं. कभी कोई बाइक पर 8-9 लोगों को बैठाकर ले जाता है तो कभी एक ऑटो में 20 सवारियां ठूंस दी जाती हैं. लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसने सबको पीछे छोड़ दिया है. ये वीडियो एक ट्रैक्टर ड्राइवर का है जिसने अपनी ‘हेवी ड्राइविंग’ से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

गन्ने से लदा था पूरा ट्रैक्टर

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर पूरी तरह गन्नों से लदा हुआ है. लोड इतना ज्यादा है कि चढ़ाई पर आते ही ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा ऊपर उठ जाता है और ट्रैक्टर लगभग सीधा खड़ा हो जाता है. जहां कोई और ड्राइवर घबरा जाता, वहीं इस ‘हेवी ड्राइवर’ ने हिम्मत नहीं हारी और ट्रैक्टर को केवल पीछे के दो टायरों के सहारे चढ़ाई पर चढ़ा दिया. ये नजारा जितना अजीब है, उतना ही खतरनाक भी है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared byr_ravindralodhi9999)

वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह हवा में है, इसके बाद भी ट्रैक्टर चल रहा है सिर्फ दो टायरों पर. इसके बावजूद ड्राइवर संतुलन बनाए रखता है और चढ़ाई पार कर लेता है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

 

 हर्ष गोयनका ने भी शेयर किया वीडियो 

वीडियो इतना वायरल हुआ कि मशहूर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने भी इसे शेयर कर दिया. उन्होंने लिखा, “ये सब केवल भारत में ही हो सकता है.” वीडियो को अब तक1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि 6 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग इसे पसंद किए हैं. वहीं हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “ट्रैक्टर ही नहीं, ड्राइवर भी सुपरहीरो है.” दूसरे ने लिखा, “यह स्टंट नहीं है, यह जिंदगी का जोखिम है.” कुछ लोगों ने इसे भारतीय जुगाड़ टेक्नोलॉजी का उदाहरण बताया, तो कुछ ने ड्राइवर की लापरवाही पर नाराज़गी जताई.

Read More
{}{}