Harsh Goenka Post Viral: बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अपने एक्स अकाउंट पर एक हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक साथ मिलकर गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनके अलावा कई अन्य देशों के प्रमुख लीडर्स नजर आ रहे हैं.
हर्ष गोयनका ने शेयर किया अनोखा वीडियो
इस वीडियो को शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने कैप्शन में लिखा, "दुनिया के शीर्ष नेताओं द्वारा गाया गया 'वी आर द वर्ल्ड' गाना सुन रहा हूं- एक ऐसा हीलिंग गाना जिसकी हमें अभी सबसे ज्यादा जरूरत है. लेकिन मेरा पसंदीदा नेता गायब है! (एआई द्वारा जेनरेटेड वीडियो)" वीडियो को देखने के बाद सैकड़ों लोग हैरान रह गए और कई सारे लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
Listening to the ‘We Are the World’ sung by top world leaders— a healing song we need now more than ever. But my favorite leader is missing! (AI generated) pic.twitter.com/vXX0QACnKO
— Harsh Goenka (@hvgoenka) March 3, 2025
एक यूजर ने लिखा, "मेलोनी वहां है लेकिन वह गायब है, मुझे कहना होगा कि एआई बहुत ही अनरोमांटिक है." एक अन्य ने लिखा, "वह गा रहे हैं ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ, तब हुआ, क्यों हुआ... ओ छोड़ो!" एक तीसरे ने लिखा, "अगर वे एक साथ गाते हैं तो दुनिया में पूरी शांति होगी- कोई युद्ध नहीं."
क्या गजब एआई का कमाल
यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से बनाया गया है. एआई ने दुनिया के इन शीर्ष नेताओं की आवाजों और चेहरों का इस्तेमाल करके यह वीडियो तैयार किया है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं कि एआई कितनी आसानी से किसी भी चीज को बना सकता है. इस वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं, तो कुछ लोग इसे मजाकिया बता रहे हैं. हर्ष गोयनका के ऐसे मजेदार वीडियो अक्सर ही वायरल होते रहते हैं.