trendingNow12836607
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

कछुए का 'रौद्र' रूप, जिंदा सांप पर बिजली की रफ्तार से किया हमला; सोशल मीडिया पर Viral हुआ खौफनाक वीडियो

Turtle attacked snake Viral Video: वायरल वीडियो में एक कछुआ पानी के पास बैठे सांप पर हमला कर उसे शिकार बना लेता है. यह दृश्य आम धारणाओं को तोड़ता है, क्योंकि कछुए को आमतौर पर शाकाहारी माना जाता है. यूजर्स इस नजारे से चौंक गए हैं.

कछुए का 'रौद्र' रूप, जिंदा सांप पर बिजली की रफ्तार से किया हमला; सोशल मीडिया पर Viral हुआ खौफनाक वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: Jul 12, 2025, 09:31 AM IST
Share

Turtle attacked snake Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने कछुए की छवि को पूरी तरह से बदल दिया है. वीडियो में एक कछुआ पानी के पास चुपचाप बैठा दिखाई देता है और जैसे ही एक सांप उसकी नजर में आता है, वह अचानक बिजली की रफ्तार से उस पर हमला कर देता है. आमतौर पर कछुए को शांत, धीमा और शाकाहारी जानवर माना जाता है, लेकिन इस वीडियो में उसका शिकारी रूप देखने को मिलता है. कछुआ अपने जबड़ों से सांप को जकड़ लेता है और फिर उसे लेकर पानी में तैरता हुआ दूर चला जाता है. इस चौंकाने वाले नजारे को देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं,

कछुआ का खौफनाक हमला

यह वीडियो एक नदी के किनारे का है, जहां कछुआ चट्टानों के बीच छिपा हुआ था. नदी का पानी काफी तेज बह रहा था और चट्टानों के पास एक सांप बहते हुए दिखाई दिया. जैसे ही सांप रुकता है, कछुए की नजर उस पर पड़ जाती है. कछुआ धीरे-धीरे अपने शिकार के लिए घात में बैठ जाता है. कुछ ही सेकंडों में वह तेज़ी से अपने शरीर से बाहर निकलता है और सांप को अपनी जबड़े में लपक लेता है. उसके बाद कछुआ शिकार को चट्टानों के नीचे खींच लेता है. इस वीडियो को देखकर लोग यह समझ ही नहीं पाए कि कछुआ इस तरह से तेज़ी से शिकार कैसे कर सकता है, क्योंकि कछुए को आमतौर पर धीमा और शाकाहारी जानवर माना जाता है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नामक एक्स (Twitter) पेज ने शेयर किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई.  वीडियो को अब तक करीब 90 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता था कि कछुए केवल शाकाहारी होते हैं," वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये कछुआ तो काफी तेज निकला."

Read More
{}{}