trendingNow12797442
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video: सीट के लिए दो यात्री बने 'जंगली', पहले काटा फिर...इस भयानक लड़ाई का Video देख हैरान हो गए लोग

Viral Video: भारतीय रेलवे के जनरल कोच में सीट को लेकर दो यात्रियों की जबरदस्त लड़ाई हो गई. पहले बहस हुई, फिर एक ने दूसरे के पैर खींचे और काट लिया. इसके बाद दोनों में थप्पड़-मुक्कों की बारिश हो गई. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.   

Viral Video: सीट के लिए दो यात्री बने 'जंगली', पहले काटा फिर...इस भयानक लड़ाई का Video देख हैरान हो गए लोग
Shivam Tiwari|Updated: Jun 12, 2025, 01:59 PM IST
Share

Trinding Video: भारतीय रेलवे में सफर करने वालों के लिए सीट को लेकर बहस कोई नई बात नहीं है. अक्सर जनरल डिब्बों में सीट पाने के लिए यात्री आपस में बहस करते देखे जाते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें सीट की लड़ाई ने हद ही पार कर दी. यह लड़ाई इतनी भयानक थी कि लोगों को लगा मानो वे किसी कुश्ती का लाइव शो देख रहे हों.

सीट को लेकर दो यात्रियों में हुई ऐसी मारामारी

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री ट्रेन की ऊपरी सीट (अपर बर्थ) पर बैठा था और नीचे खड़ा एक दूसरा यात्री उस सीट पर बैठने की जिद करने लगा. दोनों के बीच बहस हुई और फिर अचानक मामला हाथापाई में बदल गया. इसके बाद नीचे खड़े व्यक्ति ने गुस्से में आकर ऊपर बैठे व्यक्ति के पैर पकड़ लिए और पूरी ताकत से खींचना शुरू कर दिया. ऐसा लग रहा था जैसे कोई रस्साकशी का मुकाबला हो रहा हो. ऊपर बैठा शख्स भी कम नहीं था, उसने अपने पैर को जोर से पकड़ रखा था ताकि नीचे न गिर जाए. लेकिन तभी नीचे खड़े व्यक्ति ने अचानक उसके पैरों में काट लिया. काटने की वजह से ऊपर बैठा शख्स हक्का-बक्का रह गया और अपना संतुलन खो बैठा. वह सीधे नीचे आ गिरा.

नीचे गिरने के बाद जैसे ही उसने खुद को संभाला, उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने उसी आदमी को पकड़ लिया जिसने काटा था और फिर उसे मुक्कों और थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया. जनरल कोच का वो हिस्सा अब किसी अखाड़े जैसा लगने लगा था. आसपास के यात्री हक्का-बक्का रह गए. कोई वीडियो बना रहा था, तो कोई बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहा था, मगर दोनों की लड़ाई इतनी ज़ोरदार थी कि कोई कुछ कर नहीं पाया.

 

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स (Twitter) पर @GharKeKalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक लाखों बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि हजारों लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, “ये तो WWE से भी खतरनाक है”, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “अब रेलवे को सीट के साथ हेलमेट भी देना चाहिए.”

Read More
{}{}