Leopard Viral Video: तेंदुआ जंगल का सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है. उसकी फुर्ती, ताकत और घात लगाकर हमला करने की कला उसे बेहद खास बनाती है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में एक तेंदुआ बेहद चालाकी से चिड़ियों के झुंड के पास पहुंचता है और फिर ऐसी छलांग लगाता है कि शिकार को पकड़ने में एक पल भी नहीं लगाता. हालांकि, यह वीडियो साउथ अफ्रीका के Ngala Private Game Reserve का है, जिसे रोआन डू प्लेसिस नाम के वाइल्डलाइफ गाइड ने शूट किया है. इसे "Latest Sightings" यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है.
तेंदुए ने पलक झपकते ही किया चिड़ियों का शिकार
वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी-बड़ी घासों के बीच गिनीफाउल्स (गिनी मुर्गी) नाम की पक्षियों का झुंड मौजूद है. ये पक्षी उड़ने में माहिर होते हैं और थोड़ी सी हलचल पर भी सतर्क हो जाते हैं. लेकिन उन घासों में एक तेंदुआ भी छिपा हुआ है, जो शिकार के इंतजार में बेहद शांति से बैठा है. धीरे-धीरे तेंदुआ अपने शिकार के पास पहुंचता है, लेकिन जैसे ही पक्षियों को उसकी आहट महसूस होती है, वे उड़ने की कोशिश करते हैं. तभी तेंदुआ बिजली की रफ्तार से हवा में छलांग लगाता है और एक चिड़िया को अपने मुंह में दबोच लेता है. उसकी फुर्ती और निशाना देख लोग दंग रह जाते हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को दो दिन में 2.7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स तेंदुए की फुर्ती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह छलांग वाकई अद्भुत थी.” वहीं दूसरे ने लिखा, “जंगल का जीवन बहुत कठिन होता है. हर जानवर को जीवित रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.” एक यूजर ने लिखा, "तेंदुए की छलांग वाकई में कमाल की थी, ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है." एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, "इतने सारे पक्षी थे, फिर भी बच नहीं पाए. तेंदुआ वाकई बहुत खतरनाक शिकारी होता है.