Wedding Viral Video: शादियों में बड़े-बुजुर्गों की मौजूदगी बहुत खास होती है. उनका प्यार, आशीर्वाद और अनुभव शादी को खास बनाते हैं और सारी व्यवस्था ठीक रहती है. हाल ही में एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह एक शादी में स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने गया. लेकिन उसके आशीर्वाद देने का तरीका इतना मजेदार और अलग था कि लोग उसे ‘तहलका आशीर्वाद’ कह रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन और वहां खड़े लोग उसकी मस्ती देखकर हंसते-हंसते खुद को नहीं रोक पाए. यह वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है.
दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने का ऐसा तरीका कि सब देखते रह गए
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और आशीर्वाद लेने के लिए झुकते हैं. तभी चाचा जी मंच पर आते हैं और हाथ में पैसे लेकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देते हैं. फिर अचानक वो डांस करने लगते हैं और पूरा माहौल खुशनुमा हो जाता है. जैसे ही दुल्हन सिर उठाने लगती है, चाचा जी प्यार से उसका सिर फिर से झुका देते हैं और कहते हैं कि आशीर्वाद ठीक से लो. इस अंदाज को देखकर दूल्हा, दुल्हन और वहां खड़े मेहमान हंसने लगते हैं.
Tehalka Ashirwad pic.twitter.com/uAr4FAqMNN
— Naveen (@naveenydv_post) May 21, 2025
सोशल मीडिया पर चाचा का वीडियो हुआ वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @naveenydv_post नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. जबकि कई लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये तो सच में तहलका आशीर्वाद है.” दूसरे ने कहा, “ऐसा आशीर्वाद तो हर दूल्हा-दुल्हन को मिलना चाहिए.” कई लोगों ने हंसने वाले इमोजी के साथ अपनी खुशी जताई और कहा कि बुजुर्गों की मौजूदगी से शादी में एक अलग ही रंग आ जाता है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, चाचा हैं 45 के लग रहे है और काम 25 साल वाला कर रहे हैं. वहीं कई लोगों ने इस वीडियो को देखकर खूब हंसने वाले रिएक्शन दिए हैं.