Unique Experiment: कनाडा में रहने वाली एक भारतीय मूल की महिला ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे जमा देने वाली ठंड में उनकी मैगी की कटोरी पर असर हुआ. उन्होंने ताजी बनी मैगी की एक कटोरी को अपने बालकनी में ले जाकर खिड़की खोली, जिससे ठंडी हवा अंदर आ सके. उन्होंने बताया कि बाहर का तापमान -17 डिग्री सेल्सियस था. इतनी ठंडी हवा में मैगी का क्या हाल हुआ? वायरल वीडियो में डिश की स्थिति देखकर नेटिजन्स हैरान रह गए.
-17 डिग्री में मैगी का क्या हुआ?
यह वीडियो आईटी कर्मचारी और इन्फ्लुएंसर शिखा अग्रवाल ने ऑनलाइन पोस्ट किया था. वीडियो में, उन्होंने दर्शकों को दिखाया कि कैसे ठंडे मौसम ने उनकी मैगी को जमा दिया. वीडियो में कटोरे को एक मेज पर रखते हुए और धीरे-धीरे खिड़की के पर्दे खोलते हुए कहा, "आज माइनस 17 है. मैं इसके लिए समय निकाल रही हूं क्योंकि यह मजेदार है. देखते हैं कि यह काम करता है या नहीं."
जम गई मैगी!
उन्होंने कटोरे को मेज से उठाया और अपने हाथों में पकड़कर दिखाया कि ठंडे मौसम ने उनके खाने का क्या हाल किया है. वीडियो में मैगी बिल्कुल स्थिर अवस्था में दिखाई दे रही थी. मैगी लगभग तुरंत जम गई, जिससे एक ठोस ब्लॉक बन गया. कांटा हवा में था, जो मैगी के ऊपर से कटोरे में जा रहा था. शिखा अग्रवाल और उनके दर्शक जमी हुई मैगी को देखकर दंग रह गए. इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा और वायरल हो गया. अब तक, इसे इंस्टाग्राम पर नौ मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 80 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं.
लोगों ने दिए मजेदार कमेंट
इस वीडियो को देखकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, "मैगी भी कह रही होगी, ये क्या हो रहा है मेरे साथ?" दूसरे यूजर ने लिखा, "कनाडा में तो मैगी भी आइसक्रीम बन जाती है." कई लोगों ने शिखा के इस प्रयोग की तारीफ की और कहा कि यह बहुत ही मजेदार था. शिखा ने बताया कि उन्हें यह देखकर बहुत हैरानी हुई कि मैगी इतनी जल्दी जम गई. उन्होंने कहा, "मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैगी इतनी जल्दी पत्थर की तरह जम जाएगी. यह अनुभव बहुत ही अनोखा था."
ठंड का असर
यह वीडियो दिखाता है कि कनाडा में ठंड कितनी ज्यादा होती है. -17 डिग्री सेल्सियस में, कोई भी चीज तुरंत जम सकती है. मैगी का जमना इस बात का सबूत है कि वहां का मौसम कितना ठंडा है. शिखा अग्रवाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान भी हैं और मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. यह वीडियो दिखाता है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है, बस उसमें कुछ अनोखा होना चाहिए.