Wedding Viral video: शादियों में ग्रैंड एंट्री का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो चुका है. दूल्हा-दुल्हन अब घोड़ी या कार से नहीं, बल्कि तरह-तरह के अनोखे तरीकों से एंट्री करते नजर आते हैं. लेकिन हाल ही में एक शादी में ऐसी आतिशबाजी देखने को मिली कि लोग सोचने लगे कि यह किसी कपल की एंट्री का हिस्सा है. जिसे देखकर लोग चौंक गए और मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इस देश में 65 की उम्र में भी महिलाएं दिखती हैं 30 की, जानें कैसे?
चीन से वायरल हुआ हैरतअंगेज वीडियो
चीन से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चीनी कलाकार अपनी अनोखी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी आतिशबाजी और कलाकारी किसी जादू से कम नहीं लग रही. वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच ये कलाकार शानदार आतिशबाजी कर रहे हैं, जिसे लोग अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे हैं. यह वीडियो भारत में भी खूब देखा जा रहा है. इसे शेयर करने वाले एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगा कि इसके अंदर से दुल्हन निकलेगी, इसलिए मैंने इसे अंत तक ध्यान से देखा." पहली नजर में यह वीडियो देखने पर ऐसा लगता है जैसे दूल्हा-दुल्हन की ग्रैंड एंट्री होने वाली है. इस पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यूजर्स बोले- "हम तो दूल्हा-दुल्हन की एंट्री समझ बैठे!"
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर naina_yadav__75 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 24 हजार से ज्यादा लोग लाइक किए है. वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "मैंने पूरा वीडियो सिर्फ यह देखने के लिए देखा कि दूल्हा-दुल्हन कब आएंगे." दूसरे ने लिखा, "इतनी धांसू एंट्री तो किसी सुपरस्टार की भी नहीं होती." एक अन्य यूजर ने लिखा, "चीनी कलाकारों की यह कला वाकई लाजवाब है, लगता है जल्द ही भारत में भी लोग इसे कॉपी करने लगेंगे." वहीं कुछ लोगों ने इसे खतरनाक भी बताया और लिखा, "शादी में इस तरह की आतिशबाजी सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ऐसा अनोखा वीडियो नहीं देखें होंगे."