Unique Love Story: कहते हैं कि सच्चा प्यार ना जात देखता है, ना हैसियत और ना ही समाज की बंदिशें. पाकिस्तान से आई एक अनोखी प्रेम कहानी ने इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया है. इस कहानी में एक करोड़पति लड़की को अपने ही ड्राइवर से इतना गहरा प्यार हो गया कि उसने उसी से शादी कर ली. सोशल मीडिया पर इस कपल की लव स्टोरी इन दिनों जमकर वायरल हो रही है.
प्यार की शुरुआत कहां से हुई?
इस लड़की ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने ड्राइवर से कार चलाना सीख रही थी. जब उसने पहली बार ड्राइवर को गियर बदलते हुए देखा, तो उसके स्टाइल पर वो दिल हार बैठी. उसे ड्राइवर का अंदाज इतना पसंद आया कि उसने वहीं सोच लिया कि अगर शादी करेगी तो इसी शख्स से करेगी. कार ड्राइविंग क्लास प्यार की पहली सीढ़ी बन गई. लड़की ने कहा कि गियर बदलने का अंदाज ही नहीं, बल्कि ड्राइवर की कई आदतें उसे बहुत पसंद हैं.
वो बताती है कि ड्राइविंग सीखते समय कई बार उसका मन होता था कि वह ड्राइवर का हाथ पकड़ ले. यह बताता है कि उनके बीच का रिश्ता धीरे-धीरे दोस्ती से प्यार तक पहुंचा. अब जब दोनों शादीशुदा हैं, तो लड़की ने कहा कि वह अपने पति से बहुत खुश है.
कैसी हुई उनकी शादी?
पाकिस्तान में यह शादी बहुत ही साधारण ढंग से हुई, लेकिन इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. जब लड़की से पूछा गया कि वो अपने पति को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेगी, तो उसने फिल्म ‘हम तुम एक कमरे में बंद हों’ का टाइटल सॉन्ग गुनगुना दिया. इससे यह साफ हो जाता है कि वह अपने पति के साथ बेहद खुश है और अपनी पसंद पर गर्व महसूस कर रही है.
सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है चर्चा?
इस लव स्टोरी ने लोगों का ध्यान इसलिए खींचा क्योंकि इसमें पैसे, स्टेटस और सामाजिक सोच को दरकिनार कर प्यार को चुना गया. करोड़पति लड़की ने समाज के नियमों को पीछे छोड़कर दिल की सुनी और अपने ड्राइवर को जीवनसाथी बनाया. कई लोगों ने इस कपल को ‘रियल लव’ का उदाहरण बताया है.