trendingNow12817141
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ये क्या? अचानक रेलवे ट्रैक पर महिला ने सरपट दौड़ा दी कार, देखते रह गए अधिकारी; फिर जो हुआ...

Viral Video: तेलंगाना के शंकरपल्ली में एक महिला ने रेलवे ट्रैक को सड़क समझकर उस पर अपनी कार तेज़ रफ्तार से दौड़ा दी. महिला की इस हरकत से इलाके में अफरातफरी मच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

ये क्या? अचानक रेलवे ट्रैक पर महिला ने सरपट दौड़ा दी कार, देखते रह गए अधिकारी; फिर जो हुआ...
Md Amjad Shoab|Updated: Jun 26, 2025, 03:58 PM IST
Share

Car on Railway Tracks Viral Video: कोई अगर आपसे ये पूछे क्या आपने कभी रेलवे ट्रैक पर कार को दौड़ते देखा है?  तो यकीनन आप नहीं कहेंगे. लेकिन ऐसा हुआ है. तेलंगाना के शंकरपल्ली से इसी तरह का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने रेलवे ट्रैक को सड़क समझकर उस पर अपनी कार तेज़ रफ्तार से दौड़ा दी. महिला की इस हरकत से इलाके में अफरातफरी मच गई. उसने अपनी जान  के साथ-साथ कई लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दी. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश की रहने वाली 34 साल की इस महिला की वजह से रेलवे डिपार्टमेंट में दहशत फैल गी. इसकी वजह से रेलवे कर्मचारियों को रेल सेवाएं या तो स्थगित करनी पड़ीं. कई ट्रोनों के रूट बदलने पड़े. कुछ सेकंड के वायरल वीडियो में महिला को रेलवे ट्रैक पर किआ सोनेट चलाते हुए देखा जा सकता है.

जबकि एक दूसरे वायरल वीडियो में रेलवे कर्मचारियों और पुलिस को महिला को कार से बाहर निकालने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया गया है. रेलवे कर्मचारियों और भीड़ द्वारा उसे बाहर निकालने के बाद उसके हाथ बांधने दिए . इस दौरान वह चिल्लाती हुई कहती है 'मेरे हाथ खोलो.'  वहीं, मौके पर मौजूद कई चश्मदीदों ने बताया कि महिला नशे में थी.

20 लोगों ने महिला को कार से बाहर निकाला
वहीं, एक सूत्र ने बताया, 'रेलवे के कई कर्मचारी और पुलिसकर्मी कार के पीछे दौड़े. वे किसी तरह से उसे कार रोकने में सफल रहे. उसे कार से बाहर निकालने के लिए करीब 20 लोगों की जरूरत पड़ी. लेकिन उसकी ओर से कोई सहयोग नहीं मिला.'

एसपी ने कहा
रेलवे पुलिस एसपी चंदना दीप्ति के मुताबिक, महिला आक्रामक थी और मानसिक रूप से परेशान लग रही थी. एसपी ने कहा, 'मामले की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह हाल ही तक एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी. वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. उन्होंने कहा, 'हमने वाहन से उसका ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड बरामद कर लिया है.'

मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसपी ने यह भी कहा कि यह पता लगाने की कोशिश जारी है कि क्या महिला आत्महत्या करने की योजना बना रही थी या नहीं. वहीं, रेलवे सूत्रों ने बताया कि एहतियात के तौर पर बेंगलुरु-हैदराबाद ट्रेन समेत कम से कम 10-15 यात्री ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया.  पुलिस ने बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Read More
{}{}