trendingNow12623172
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

आशिकों के लिए बेहतरीन नौकरी का मौका, इश्क और ब्रेकअप वाले कर सकते हैं अप्लाई

Relationship Jobs: क्या कभी आपने सोचा है कि प्रेमियों के लिए भी नौकरियां निकल सकती हैं? सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन एक कंपनी को ऐसे शख्स की तलाश है जो इश्क, प्यार मोहब्बत, रिलेशनशिप, सिच्युएशनशिप और ब्रेकअप जैसी चीजों का अनुभव रखता हो. 

आशिकों के लिए बेहतरीन नौकरी का मौका, इश्क और ब्रेकअप वाले कर सकते हैं अप्लाई
Tahir Kamran|Updated: Jan 30, 2025, 08:22 AM IST
Share

Viral News: अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी के लिए आपने तरह-तरह के विज्ञापन देखे होंगे, जिनमें एक कई तरह की क्वॉलिफिकेशन की डिमांड करना भी बेहद आम है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि खास तौर पर प्रेमियों के लिए लिए भी कभी नौकरी निकलेगी? शायद नहीं सोचा होगा, क्योंकि अक्सर प्रेमियों को तो 'बिगड़ा हुआ' कह देना आम है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही नोकरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें प्रेमी हो, इश्क करने का अनुभव रखता हो. हालांकि इसकी कोई डिग्री तो पेश नहीं की जा सकती लेकिन विज्ञापन में कहा गया है कि अप्लाई करने वाला शख्स ब्रेकअप के दौर से गुजरा होना चाहिए. 

कंपनी तलाश कर रही है चीफ डेटिंग ऑफिसर

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वैकेंसी का पोस्ट वायरल हो रहा है. निमिशा चंदा नाम की यूजर ने यह पोस्ट किया है और पोस्ट में बेहद अजीब नौकरी होने की वजह से वायरल हो गया. पोस्ट में लिखा है कि कंपनी को एक शख्स की जरूरत है जो डेटिंग को सही तरह से जानता हो. कंपनी एक चीफ डेटिंग ऑफिसर की तलाश में लगी हुई है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई पोस्ट में लिखा,'हायरिंग अलर्ट! हम एक चीफ डेटिंग ऑफिसर की तलाश कर रहे हैं. क्या आप डेटिंग सलाह के लिए जाने-माने दोस्त हैं? हम किसी ऐसे व्यक्ति को काम पर रख रहे हैं जो डेटिंग संस्कृति में जीता और सांस लेता है. स्वघोषित मैचमेकर जो 'घोस्टिंग', 'ब्रेडक्रंबिंग' और किताब में हर नए डेटिंग बज़वर्ड को डिकोड कर सकता है?'

नौकरी के लिए क्या-क्या होना जरूरी

- ⁠कम से कम 1 ब्रेकअप, 2 सिचुएशनशिप और 3 डेट का अनुभव होना चाहिए (रसीद की आवश्यकता नहीं है, लेकिन हम कहानियां मांगेंगे)
- ⁠⁠सभी नए डेटिंग शब्दों का ज्ञान होना चाहिए और नए शब्द बनाने के लिए पर्याप्त साहसी होना चाहिए.
-⁠⁠ कम से कम 2-3 डेटिंग ऐप आज़माए होने चाहिए (हम व्यावहारिक अनुभव की तलाश कर रहे हैं, कैटफ़िशिंग की अनुमति नहीं है)

विज्ञापन में आगे कहा कि क्या आपको लगता है कि आपके पास वह सारी जानकारी है जो हमें चाहिए? अपना आवेदन जमा करें.

Read More
{}{}