trendingNow12636240
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

वेलेंटाइन डे तो 14 को है लेकिन... शुभमन गिल पर सुरेश रैना ने किया खूब 'सारा' मजाक, सुनते ही मुस्कुरा पड़े प्रिंस

Valentine Day Joke on Shubhman Gill: शुभमन गिल की परफॉर्मेंस को लेकर जब सुरेश रैना बात कर रहे थे, तो इसी दौरान उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में वेलेन्टाइन डे की भी बात कर दी. शुभमन गिल कैमरे के सामने खड़े हुए थे और सुरेश रैना का कमेंट पाकर तुरंत ही मुस्कुराने लगे.

 
वेलेंटाइन डे तो 14 को है लेकिन... शुभमन गिल पर सुरेश रैना ने किया खूब 'सारा' मजाक, सुनते ही मुस्कुरा पड़े प्रिंस
Alkesh Kr Kushwaha|Updated: Feb 07, 2025, 05:51 PM IST
Share

Shubhman Gill Viral Video: गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने चार विकेट के जीत हासिल की. इस मैच के हीरो रहे शुभमन गिल की काफी तारीफ की जा रही है, क्योंकि आखिर वक्त उन्होंने टीम की नैय्या को पहुंचाया. उनकी 87 रन की पारी न सिर्फ जीत के करीब ले गए, बल्कि अपनी फॉर्म की वापसी भी कर ली. हालांकि, वह 13 रन से सेंचुरी बनाने से चूक गए, लेकिन उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हालांकि, एक इंटरव्यू के दौरान शुभमन गिल से पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने चुटकी भी ली.

 

 

वेलेन्टाइन डे को लेकर सुरेश रैना ने क्या कहा?

दरअसल, शुभमन गिल की परफॉर्मेंस को लेकर जब सुरेश रैना बात कर रहे थे, तो इसी दौरान उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में वेलेन्टाइन डे की भी बात कर दी. शुभमन गिल कैमरे के सामने खड़े हुए थे और सुरेश रैना का कमेंट पाकर तुरंत ही मुस्कुराने लगे. दरअसल, सुरेश रैना तीन मैचों की द्विपक्षीय श्रृखंला में कमेंट्री कर रहे हैं. मैच खत्म होने के बाद रैना स्टूडियो में खड़े थे और फील्ड पर मौजूद शुभमन गिल से सवाल-जवाब कर रहे थे. शुभमन गिल ने पूछा, "कैसे हैं रैना भाई?" इसी दौरान तारीफ करते हुए मजाक में सुरेश रैना ने कहा, "वेरी गुड, मैंने कहा वेलेन्टाइन डे तो 14 को है, लेकिन तूने आज दिल फिर जीत लिया है." यह सुनकर सभी मुस्कुरा उठे.

 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर यह छोटी सी क्लिक काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो को एक एक्स यूजर @Sahilllxcricket ने शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में भी कई सारे लोगों ने खूब मजाक किया. एक यूजर ने लिखा, "मजे लिया जा रहा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "रैना भाई तो गिल के फैन क्लब में हैं." इस वीडियो पर 58 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. शुभमन गिल टी-20 मैचों में नहीं थे, लेकिन वनडे मैचों में खूब धमाल मचाया.

Read More
{}{}