trendingNow12680498
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई पीएम एल्बनीज का अमेरिकी इन्फ्लुएंसर सैम जोन्स पर हमला – बेबी वॉम्बैट उठाने पर लगाई फटकार!

Australia Viral Video: अमेरिकी इन्फ्लुएंसर सैम जोन्स का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक बेबी वॉम्बैट को उसकी मां से अलग करती दिखीं. इस पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बनीज ने नाराजगी जताते हुए तंज कसा, "मगरमच्छ के बच्चे के साथ ऐसा कर के दिखाओ." सोशल मीडिया पर सैम की कड़ी आलोचना हो रही है.

VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई पीएम एल्बनीज का अमेरिकी इन्फ्लुएंसर सैम जोन्स पर हमला – बेबी वॉम्बैट उठाने पर लगाई फटकार!
Shivam Tiwari|Updated: Mar 14, 2025, 09:49 AM IST
Share

Baby Wombat Viral Video: अमेरिकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सैम जोन्स (Sam Jones) को हाल ही में सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसका कारण एक वायरल वीडियो है, जिसमें वह एक बेबी वॉम्बैट (Wombat) को उसकी मां से अलग करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सैम जोन्स बेबी वॉम्बैट को उठाकर अपनी कार की ओर भागती हैं, उसकी मां घबराई हुई पीछे-पीछे दौड़ती है और बच्चे को वापस पाने की कोशिश करती है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर नाराजगी की लहर दौड़ा दी है और कई लोगों ने इसे अमानवीय और क्रूर करार दिया है.

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एल्बनीज का अमेरिकी इन्फ्लुएंसर सैम जोन्स पर हमला

सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज (Anthony Albanese) ने भी इस घटना पर कड़ा रिएक्शन दिया है. उन्होंने न केवल सैम जोन्स की हरकत को गैर-जिम्मेदाराना बताया, बल्कि उन्हें तंज कसते हुए एक चुनौती भी दे डाली. पीएम एल्बनीज ने कहा, "अगर हिम्मत है तो यही काम मगरमच्छ के बच्चे के साथ करके दिखाओ, फिर देखो क्या होता है." उनके इस बयान का मतलब साफ था कि कुछ जानवर इंसानों की इस तरह की हरकतों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

 

बेबी वॉम्बैट उठाने पर लगाई फटकार!

वीडियो में देखा गया कि सैम जोन्स रात के समय अपनी कार से उतरकर सड़क पार करती हैं और सड़क किनारे मौजूद एक बेबी वॉम्बैट को उठाकर भागने लगती हैं. इस दौरान उसकी मां बेबस होकर कार के पास इंतजार करती है और बच्चे को छोड़ने के लिए छटपटाती नजर आती है. कुछ समय बाद, सैम जोन्स आखिरकार बच्चे को छोड़ देती हैं, और मां व बच्चा वापस जंगल की ओर चले जाते हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sky News (@skynews)

हालांकि, उनके इस अमानवीय व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. कई लोगों ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि किसी भी जीव को उसकी मां से अलग करना क्रूरता से कम नहीं है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन भी इस मामले की जांच कर सकता है.

 

Read More
{}{}