trendingNow12810699
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : बच्चे ने कोबरा को केंचुए की तरह पकड़ा, और रस्सी की तरह कर दिया सीधा; वीडियो देख आ जाएगा पसीना!

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा खतरनाक सांप को अपने हाथों में पकड़े दिख रहा है. इस नन्हे बच्चे की बेखौफ हरकत ने लोगों को हैरान कर दिया है. लोग इसे बच्चे की बहादुरी मान रहे हैं और वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Jun 21, 2025, 04:20 PM IST
Share

Viral Video : सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा अपनी मासूम हथेलियों में एक जिंदा सांप को पकड़कर खड़ा दिखाई दे रहा है. इस निडर बच्चे के लिए कहा जा सकता है कि वो सच में खतरे से खेलने की हिम्मत लेकर पैदा हुआ है.

बच्चे ने सांप को पकड़ा

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बड़ी फुर्ती से एक रेंगते हुए सांप को पकड़ लेता है, जैसे वह कोई खिलौना हो. सांप खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन बच्चा उसे इतनी तेजी से पकड़ता है कि सांप भाग नहीं पाता और अंत में बच्चा उसे पकड़ ही लेता है. वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कहां की है. इस बच्चे की हिम्मत और बेखौफ अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. होकता है इसे AI के माध्यम से मनोरंज के लिहाज से तैयार किया गया हो. खबर को वीडियो के सोशल मीडियो पर वायरल होने के आधार पर तैयार किया गया है.

सांप और बच्चे का वीडियो देख क्या बोले लोग!

यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @sigma_m_a_l_e_s नामक अकाउंट से साझा किया गया है. अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं और हजारों ने इसे पसंद भी किया है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. कमेंट सेक्शन में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "बधाई हो, आपके घर सपेरा जन्मा है." वहीं, दूसरे ने लिखा, "बच्चा सांप से ऐसे खेल रहा है जैसे कोई खिलौना हो." जहां कुछ लोग इस छोटे बच्चे की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे बेहद खतरनाक मानते हुए माता-पिता की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@sigma_m_a_l_e_s)

इस वीडियो में बच्चे की मासूमियत और उसका निडर स्वभाव तो दिखता है, लेकिन इसके साथ एक अहम संदेश भी छिपा है, बच्चों को खतरनाक जीवों से दूर रखना बेहद जरूरी है. उनका मासूम साहस कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकता है. इसलिए यदि आप किसी बच्चे को सांप जैसे जानवर के साथ खेलते देखें, तो तुरंत हस्तक्षेप करें, क्योंकि हर बच्चा साहसी जरूर हो सकता है, लेकिन हर सांप खिलौना नहीं होता.

Read More
{}{}