Viral Video: अगर आपको लगता है कि जिंदगी बहुत छोटी है और उसका मजा उठाने के लिए सिर्फ पैसे की जरूरत होती है तो आप गलत हैं. पैसों से एक सीमित समय तक खुशियों को हासिल कर सकते हैं, लेकिन सुकून के लिए तो बस एक चाह ही काफी है. जिस तरह से बचपन हुआ करता है ठीक वैसे ही जवानी बीत जाए तो शायद किसी इंसान के लिए पैसा इतना अहम ही न हो और मन में वहम न हो कि ‘पैसा है तो सब है.’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक अच्छा उदाहरण भी है. इसमें बच्चा जिस तरह से राफ्टिंग करता दिख रहा है, उससे तो साफ है कि खुशियों के लिए पैसों की जरूरत नहीं है.
जब सैलरी पर ट्रिप डिपेंड न हो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर एक कैप्शन लिखा है कि ‘जब सैलरी पर ट्रिप डिपेंड न हो.’ वीडियो को देखकर आप खुद भी ऐसा महसूस कर सकते हैं. मौज-मस्ती करता अकेले ही अपनी जिंदगी को जीते बच्चे को देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
आप वीडियो में देख सकते हैं कि इसमें क रिवर राफ्टिंग जगहव दिखाई जा रही है. आसपास लोग अपने ग्रुप के साथ राफ्टिंग का मजा ले रहे हैं. जबकि, एक बच्चा अकेला ही टायर ट्यूब पर करतब कर रहा है. न हाथ में नौका है और न कुछ और बस एक बेहतरीन बैलेंस बनाते हुए राफ्टिंग का मजा ले रहा है. वीडियो देखकर लग रहा है कि किसी बड़ी गाड़ी का ट्यूब ले रखा है और अच्छे खासे अनुभव के साथ बच्चे को राफ्टिंग की समझ भी है.
यूजर्स क्या बोले?
वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है और करने वाले यूजर ने लिखा- ‘स्वतंत्रता तब है जब आपकी यात्राएं वेतन मिलने का इंतजार न करें.’ इस पर अन्य यूजर्स की भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं रही हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि कोई पूछ रहा था कि खुशी कैसी दिखती है. उसे यह दिखाओ. दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘वह अपनी ही फिल्म में मुख्य किरदार हैं.’तीसरे यूजर ने लिखा- ‘बेहतरीन फिर ऑनलाइन गेम, एफबी, इंस्टाग्राम.. अपने जीवन का आनंद लें भाई यह खुशी है..’