trendingNow12766775
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Video: साउथ इंडियन स्टाइल में कुत्ते ने मारी एंट्री, लड़ते-झगड़ते कुत्तों का झुंड हुआ शांत, एक ने तो सिर भी झुका दिया

Dog Entry Viral Video: सोशल मीडिया पर एक 24 सेकंड का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुत्तों के बीच एक रोमांचक नजारा दिखता है जो असली लीडर की ताकत को बयां करता है. वीडियो को @AMAZlNGNATURE ने एक्स पर शेयर किया है और इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

 
Video: साउथ इंडियन स्टाइल में कुत्ते ने मारी एंट्री, लड़ते-झगड़ते कुत्तों का झुंड हुआ शांत, एक ने तो सिर भी झुका दिया
Alkesh Kushwaha|Updated: May 21, 2025, 08:01 AM IST
Share

Dog Fight Video: सोशल मीडिया पर एक 24 सेकंड का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुत्तों के बीच एक रोमांचक नजारा दिखता है जो असली लीडर की ताकत को बयां करता है. वीडियो को @AMAZlNGNATURE ने एक्स पर शेयर किया है और इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं और बार-बार देख रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में कुछ कुत्ते आपस में झगड़ा करते हुए दिखते हैं. एक कुत्ता जोर-जोर से भौंक रहा है और दूसरों को डराने की कोशिश कर रहा है. वह खुद को सबसे ताकतवर दिखाना चाहता है, लेकिन बाकी कुत्ते उससे डरते नहीं. 

कुत्तों के बीच असली 'अल्फा' की धमक

माहौल गरम होता है और लगता है कि अब झगड़ा होगा. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जो सबको हैरान कर देता है. तभी एक सफेद रंग का कुत्ता शांति से वहां आता है. इसे देखते ही सारा माहौल बदल जाता है. इस कुत्ते की मौजूदगी इतनी दमदार है कि बिना भौंके या झगड़े, सभी कुत्ते उसके सामने झुक जाते हैं. एक बड़ा काला कुत्ता जो दिखने में बहुत ताकतवर है वह भी इस 'अल्फा' कुत्ते के सामने रास्ता छोड़ देता है और सिर नीचे झुका लेता है. यह सीन पुनीत सुपरस्टार के मशहूर डायलॉग “झुक के रहना पड़ेगा मेरे आगे!” को सच करता है.

 

 

लीडरशिप का असली मतलब

यह वीडियो दिखाता है कि असली लीडरशिप ताकत या शोर में नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और शांति में होती है. इस सफेद कुत्ते ने बिना किसी हिंसा के सभी को अपने सामने झुका लिया. यह जानवरों की दुनिया में लीडरशिप का शानदार उदाहरण है. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं: “यह लीडर बिना शोर किए सबको कंट्रोल कर लेता है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस सफेद कुत्ते की ताकत देखकर दंग रह गया!” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “10 बार से ज्यादा देख लिया, इतना शानदार सीन!” लोग इस कुत्ते की शांति और ताकत की तारीफ कर रहे हैं.

Read More
{}{}