Viral Video: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक कार अचानक रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची और करीब 50 मीटर तक पटरियों पर दौड़ती रही. यह घटना समय रहते कंट्रोल में आ गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, इस वजह से एक मालगाड़ी को 35 मिनट तक रोकना पड़ा.
कैसे हुई घटना?
मामला अमरोहा जिले के एक रेलवे ट्रैक का है, जहां एक SUV कार किसी तरह ट्रैक पर पहुंच गई. रिपोर्ट के अनुसार, कार चालक नशे में था और गलती से या जानबूझकर गाड़ी को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया. जैसे ही लोगों ने यह नजारा देखा, उन्होंने तुरंत रेलवे अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी.
रेलवे ट्रैक पर कार फंस जाने से बड़ा खतरा बन गया था, क्योंकि इसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी आने वाली थी. गनीमत रही कि रेलवे कर्मचारियों ने समय रहते ट्रेन को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा लिए. मालगाड़ी को रोकने में लगभग 35 मिनट लगे, जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना टल गई.
रेलवे और पुलिस ने क्या किया?
रेलवे के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. कड़ी मशक्कत के बाद कार को ट्रैक से हटाया गया, जिससे रेलवे ट्रैफिक सामान्य हो पाया. इस दौरान मालगाड़ी को 35 मिनट तक रोके रखा गया. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि चालक नशे की हालत में था और संभवतः उसने लापरवाही में यह हरकत की.
अमरोहा: शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार
शराब के प्रभाव में था ड्राइवर। 50 मीटर तक रेलवे ट्रैक पर दौड़ती रही कार। ट्रेन आने से बड़ा हादसा हो सकता था। फाटक पर गेटमैन ने परिवार को कार से बाहर निकाला। मालगाड़ी को 35 मिनट तक रोका गया। देर रात हाइड्रा pic.twitter.com/OUTMeHk5fh
— पवन चौधरी (@pawankharb1881) February 9, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना
यह घटना सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रही. कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर शेयर किया, जिसमें कार को रेलवे ट्रैक पर देखा जा सकता है. इस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ लोगों ने इसे चालक की लापरवाही बताया, तो कुछ ने रेलवे की सतर्कता की सराहना की.