trendingNow12683898
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

VIDEO: सरकारी स्कूल में गुंडागर्दी: युवक ने टी-शर्ट उतारकर मचाया बवाल, टीचर को दी धमकी, वीडियो वायरल

Meerut Govt School Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक नशे में सरकारी प्राइमरी स्कूल में घुस गया और महिला टीचर्स से बदसलूकी करने लगा. उसने टी-शर्ट उतारकर हंगामा किया और खुद को ‘पप्पल गुज्जर’ बताया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

VIDEO: सरकारी स्कूल में गुंडागर्दी: युवक ने टी-शर्ट उतारकर मचाया बवाल, टीचर को दी धमकी, वीडियो वायरल
Shivam Tiwari|Updated: Mar 17, 2025, 05:42 PM IST
Share

Meerut Viral Video: स्कूल को शिक्षा का मंदिर भी कहा जाता है जहां बच्चों को संस्कार, शिक्षा और अनुशासन सिखाया जाता है. लेकिन जब कोई ‘गांव का दबंग’टी-शर्ट उतारकर उसने क्लासरूम को अखाड़ा बना डाला और महिला शिक्षिकाओं को धमकाने लगा. बच्चों को डराकर बाहर भगा दिया और खुद को ‘पप्पल गुज्जर’ बताकर धमकी भरे अंदाज़ में वीडियो भी बनवाया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

जाने क्या है पूरा मामला

मेरठ जिले के थाना रोहटा क्षेत्र के ग्राम जिटौला स्थित एक प्राइमरी स्कूल में होली के दिन एक शख्स नशे में धुत होकर घुस गया. खास बात यह रही कि उसने स्कूल में घुसते ही अपनी टी-शर्ट उतार दी और सीधे क्लासरूम में जाकर महिला टीचर्स के सामने गुंडागर्दी शुरू कर दी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह टेबल पर बैठा है, महिला शिक्षिकाओं को धमका रहा है और वीडियो बनाने पर उनका फोन छीनने की बात भी कर रहा है.

 

टीचर से बोला – “तुम्हारी ड्यूटी ऑफ है, निकलो स्कूल से”

महिला टीचर्स ने जब उसे समझाने की कोशिश की और वहां से जाने को कहा, तो उसने कहा, “मेरे गांव का स्कूल है, तुम्हारी ड्यूटी ऑफ है, निकलो.” टीचर्स ने बताया कि आज ड्यूटी है और वह बच्चों को पढ़ाने आई हैं, लेकिन वह लगातार बहस करता रहा. इस बीच एक बच्चा भी उसे रोकने की कोशिश करता है, लेकिन वह उसे भी झटक देता है.

शख्स का दावा – “मैं पप्पल गुज्जर हूं, जिसका वीडियो बनाओ...”

वीडियो में वह खुद को ‘पप्पल गुज्जर’ बताता है और कहता है, “धन से, बल से, पॉवर से जिसका वीडियो बनाओ तुम कल सुबह...”. टीचर्स उसे बार-बार शांत रहने और स्कूल छोड़ने को कहती हैं, लेकिन वह धमकियों पर उतारू रहता है. करीब ढाई मिनट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है.

 

पुलिस ने लिया एक्शन

इस घटना की जानकारी मिलते ही मेरठ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि आरोपी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और अभद्रता करने के आरोप में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

यूजर्स बोले – सड़क पर घसीटो इसे!

वीडियो देखकर यूजर गुस्से में कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ऐसे लोगों को सड़क पर घसीटना चाहिए.” दूसरे ने तंज कसा, “70 रुपए का असर है जनाब, अब बन रहे हैं मंत्री.” लोग आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि स्कूलों में दोबारा कोई ऐसा बवाल न मचा सके.

Read More
{}{}