trendingNow12698605
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video: दुल्हन ने शादी फंक्शन में किया मजेदार डांस, क्यूट परफॉर्मेंस देख हर कोई कर रहा है तारीफ

Dulhan Dance Viral Video: शादी के फंक्शन में दुल्हन ने सादगी भरे अंदाज में 'चौधरी' गाने पर शानदार डांस किया. उसकी क्यूट स्माइल और जबरदस्त एक्सप्रेशंस ने मेहमानों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं और इसे बेहद खूबसूरत परफॉर्मेंस बता रहे हैं.  

Viral Video: दुल्हन ने शादी फंक्शन में किया मजेदार डांस, क्यूट परफॉर्मेंस देख हर कोई कर रहा है तारीफ
Shivam Tiwari|Updated: Mar 29, 2025, 11:21 AM IST
Share

Viral Dulhan Dance: शादी का माहौल खुशियों से भरा होता है, जहां हर कोई नाच-गाने का मजा लेता है. चाहे दूल्हा हो, उसकी साली हो या खुद दुल्हन, सभी झूमते नजर आते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी शादी में क्यूट और मजेदार डांस करती दिख रही है.उसने सादगी भरे अंदाज में ‘चौधरी’ गाने  (लुक चुप ना जाओ जी) पर शानदार एक्सप्रेशन के साथ डांस किया, जिसे देखकर मेहमान झूम उठे. उसकी मुस्कान और दिल जीत लेने वाली अदाएं लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

 

दुल्हन का शानदार डांस

वायरल वीडियो में दुल्हन ने शिया और ग्रे रंग का खूबसूरत लहंगा पहना है, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही है. उसने 'चौधरी' गाने (लुक चुप ना जाओ जी) पर अपनी परफॉर्मेंस दी. खास बात यह रही कि उसका डांस बहुत ही सादगी भरा और स्वाभाविक था, जिसमें उसके चेहरे के कातिलाना एक्सप्रेशंस ने समा बांध दिया. शादी में आए मेहमान भी उसकी परफॉर्मेंस को देखकर काफी खुश नजर आए और तालियां बजाकर उसका हौसला बढ़ाया.

लोगों ने की जमकर तारीफ

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वयारल हो रहा है. जिसे देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे है . एक यूजर ने लिखा, "इतना प्यारा डांस और इतनी सादगी, दिल खुश हो गया." वहीं, दूसरे ने लिखा, "इस दुल्हन की मुस्कान और एक्सप्रेशन ने पूरी महफिल लूट ली." कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इस तरह के नेचुरल डांस वीडियो शादी की असली खूबसूरती को दर्शाते हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट 'prishiv_vibes' से शेयर किया और कैप्शन में लिखा, दुल्हन ने अपने डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस से स्टेज पर धमाल मचा दिया. जिसे अब तक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 52 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है. 

Read More
{}{}