Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी सड़क पर चलते हुए अचानक ऐसा व्यवहार करता है कि लोगों की सांसे थम जाती हैं. वीडियो को देखकर कोई भी डर जाए, क्योंकि यह पल काफी खतरनाक और तनावभरा लग रहा है.
अचानक किया ऐसा काम कि लोग रह गए दंग
वीडियो में दिखता है कि एक शख्स अपनी कार से कहीं जा रहा है. उसने खिड़की का शीशा थोड़ा नीचे कर रखा है और अपने मोबाइल से बाहर का नजारा रिकॉर्ड कर रहा है. सबकुछ शांत लग रहा होता है तभी सड़क के किनारे से एक हाथी धीरे-धीरे चलता हुआ दिखाई देता है. हाथी को देखकर ऐसा लगता है कि वह बस यूं ही गुजर रहा है और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा. लेकिन जैसे ही हाथी कार के करीब पहुंचता है, वह अचानक गुस्से में मुड़ता है और कार की ओर तेजी से बढ़ता है. ड्राइवर घबरा जाता है और तुरंत कार रोक देता है. गनीमत यह रही कि हाथी रुका और कुछ नहीं किया. लेकिन कुछ सेकंड के लिए वह पल इतना डरावना था कि वीडियो देखने वाले भी घबरा गए.
I really got scared pic.twitter.com/Jvc7GxKdMI
— Gudiya (@nirmohi_hu) November 17, 2024
सड़क पर यूं मचाया कोहराम, देख कांप गए लोग
इस वीडियो को ट्विटर (अब X) पर @nirmohi_hu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैं सच में डर गया था.” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, कई लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने लिखा, “ये तो मिनी हार्ट अटैक जैसा था.” एक अन्य ने लिखा, “इतना गुस्सा क्यों भैया?” वहीं किसी ने मजाक करते हुए लिखा, “लगता है हाथी साहब को ट्रैफिक से परेशानी थी.” इस वीडियो से एक बात तो साफ है कि जब भी आप जंगल वाले इलाके में हों या ऐसी जगह जहां जानवरों की आवाजाही हो तो सतर्क रहना बेहद जरूरी है. क्योंकि जंगली जानवर कब और कैसे रिएक्ट कर जाएं. इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल होता है.