trendingNow12760214
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Video: मच्छर है या पाकिस्तानी? शख्स ने तड़पाने के लिए लगाई गिलास वाली ट्रिक, ऐसे दी थर्ड डिग्री सजा!

Mosquito Attack Video: एक शख्स ने मच्छर पकड़ने का ऐसा अनोखा तरीका ढूंढा, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस शख्स ने एक पारदर्शी प्लास्टिक ग्लास में दर्जनों मच्छर पकड़े और फिर उसमें मच्छर भगाने वाली कॉइल जलाई.

 
Video: मच्छर है या पाकिस्तानी? शख्स ने तड़पाने के लिए लगाई गिलास वाली ट्रिक, ऐसे दी थर्ड डिग्री सजा!
Alkesh Kushwaha|Updated: May 16, 2025, 10:19 AM IST
Share

Mosquitos In Plastic Glass: गर्मियां आ चुकी हैं और मच्छर भी घरों में दिखने लगे हैं. लेकिन एक शख्स ने मच्छर पकड़ने का ऐसा अनोखा तरीका ढूंढा, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस शख्स ने एक पारदर्शी प्लास्टिक ग्लास में दर्जनों मच्छर पकड़े और फिर उसमें मच्छर भगाने वाली कॉइल जलाई. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर rising.tech नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. वीडियो में दिखाया गया कि शख्स ने पहले प्लास्टिक ग्लास में मच्छर पकड़े, फिर ग्लास में छेद किया और उसमें कॉइल डालकर जला दी.

मच्छर पकड़ने का अनोखा तरीका

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तुरंत ही वायरल हो गया. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "मैंने धुआं वाली कॉइल जलाई- प्यारी जीत! अब वे खांसते हैं, उड़ते हैं, भागते हैं. अब कौन किसे काट रहा है? मेरे सामने झुको!" यह वीडियो दो दिन पहले शेयर हुआ और अब तक इसे 6 लाख लाइक्स और लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह देखकर बहुत संतुष्टि मिली!" दूसरे ने कहा, "यह डिज़ाइन तो जर्मन लगता है." कुछ लोगों ने सवाल किए, जैसे "इतने सारे मच्छर ग्लास में कैसे पकड़े?" एक शख्स ने लिखा, "भाई कॉइल की ताकत टेस्ट कर रहा है!"

 

 

प्लास्टिक ग्लास से वायरल हुआ जादू

इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि यह वीडियो लोगों को हंसा रहा है और उनकी उत्सुकता बढ़ा रहा है. शख्स ने पहले पारदर्शी डिस्पोजेबल ग्लास में मच्छरों को फंसाया. फिर ग्लास में छोटा सा छेद करके उसमें जलती हुई मच्छर कॉइल डाली. कॉइल का धुआं मच्छरों को भगाने या मारने का काम करता है. यह तरीका देख लोगों के होश उड़ गए, जिससे यह भी वायरल हो गया. 

Read More
{}{}