Viral Video : बच्चों की मासूमियत इतनी सच्ची होती है कि सबसे सख्त दिल इंसान भी पिघल जाए, क्योंकि उनके शब्दों में स्वार्थ नहीं, सिर्फ भावनाएं होती हैं. यही वजह है कि उनकी भोली-भाली बातें हर किसी को छू जाती हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्ही बच्ची ने अपने पापा से जो फरमाइश की, वो सुनकर आप भी हंसने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.
बच्ची को मां पर आया गुस्सा!
वीडियो में एक छोटी सी बच्ची जोर-जोर से रोती दिख रही है, और दिलचस्प बात ये है कि उसकी मां उसे चुप कराने के बजाय वीडियो बना रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि पढ़ाई में हुई किसी गलती के चलते मां ने उसे डांटा होगा, जिससे बच्ची नाराज हो गई. इसी गुस्से में बच्ची ने अपनी मां को लेकर कुछ ऐसा कहा, जो सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा.
यह भी पढ़ें...लड़की ने मुंह में डालीं तीन तलवारें, देखने वालों की फटी रह गईं आंखें; देखें वीडियो!
बच्ची रोते हुए कहती है कि वह अपने पापा से कहेगी कि उन्हें एक और मम्मी लाकर दें, क्योंकि उसे "दुनिया की सबसे गंदी मम्मी" मिली है जो बिना वजह मारती रहती हैं. मां भी पीछे नहीं रहतीं, वो पढ़ाई को लेकर सख्ती दिखाते हुए कहती हैं, “तो पढ़ाई तो करनी ही पड़ेगी.” वीडियो में साफ दिख रहा है कि मां पढ़ाई पर जोर दे रही हैं, जबकि बच्ची मासूमियत भरी नाराज़गी के साथ फूट-फूटकर रो रही है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर narpat_khadav_9468 नाम के यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे हजारों लोगों ने देख लिया है और कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये बच्ची तो बेहद प्यारी है." वहीं दूसरे ने टिप्पणी की, "इतनी छोटी बच्ची के साथ इस तरह का बर्ताव करना बिल्कुल सही नहीं है." एक और यूजर ने कहा, "इस बच्ची की बात सुनकर मैं अपनी हंसी रोक ही नहीं पाया."