trendingNow12792894
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

एनाकोंडा का एक और Video! इस बार नदी से हेलीकॉप्टर पर दबोचने के लिए दौड़ा लेकिन फिर...

Anaconda In River Video: एक वीडियो पहले भी आ चुका है लेकिन इस बार यह एआई से बना वीडियो हेलीकॉप्टर पर ही हमला करने की कोशिश कर रहा है. एआई वीडियो में देखा जा सकता है कि इसे एक हेलिकॉप्टर से शूट किया गया है और...

 
एनाकोंडा का एक और Video! इस बार नदी से हेलीकॉप्टर पर दबोचने के लिए दौड़ा लेकिन फिर...
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 09, 2025, 11:24 AM IST
Share

Anaconda Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ऐसा मालूम पड़ रहा है कि एक बेहद विशाल एनाकोंडा (Anaconda) अमेजन के एक नदीनुमा जलमार्ग में तैरता हुआ दिख रहा है. हालांकि, ऐसा ही एक वीडियो पहले भी आ चुका है लेकिन इस बार यह एआई से बने वीडियो में खौफनाक एनाकोंडा हेलीकॉप्टर पर ही हमला करने की कोशिश कर रहा है. एआई वीडियो में देखा जा सकता है कि इसे एक हेलिकॉप्टर से शूट किया गया है और इसमें एनाकोंडा को घने जंगलों के बीच तैरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो इतना साफ और हैरान करने वाला है कि लोगों के बीच इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है.

वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा था, "एक बार फिर, अमेजन के जंगलों में विशाल एनाकोंडा को देखा गया." इस क्लिप को लाखों लोगों ने देखा और उस पर प्रतिक्रिया दी. कुछ लोगों ने इसे असली और रोमांचक बताया तो कुछ ने इसे AI या CGI (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी) से बना हुआ बताया.

 

 

क्या ये एनाकोंडा असली है?

नहीं, ये सिर्फ एक एआई से बना हुआ वीडियो है जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रीन एनाकोंडा दुनिया के सबसे भारी सांपों में गिना जाता है. ये अमेजन बेसिन के दलदली और धीमी गति से बहने वाले पानी में पाए जाते हैं. इनकी लंबाई अक्सर 20 फीट से ज्यादा होती है और वजन 200 पाउंड से अधिक होता है. ये जहरीले नहीं होते बल्कि अपने शिकार को जकड़ कर मारते हैं. मछलियां, पक्षी और कभी-कभी मगरमच्छ भी इनके शिकार होते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, एनाकोंडा को खुले में देखना बहुत ही दुर्लभ होता है क्योंकि ये आमतौर पर इंसानों से दूर रहते हैं. लेकिन इस वीडियो की क्वालिटी और एनाकोंडा के आकार ने सबको हैरान कर दिया है.

AI का जमाना और सच्चाई की चुनौती

आज के समय में AI और डीपफेक तकनीक ने किसी भी वीडियो की सच्चाई को परखना मुश्किल बना दिया है. यही वजह है कि इस एआई वीडियो को कुछ लोग सच भी मान रहे हैं. हालांकि, जीन्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. भले ही यह वीडियो असली नहीं है, लेकिन यह जरूर साबित करता है कि प्रकृति और खासकर अमेजन जैसे जंगलों में अभी भी कई राज छिपे हुए हैं.

Read More
{}{}