trendingNow12774981
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

एनाकोंडा ही एनाकोंडा... हेलीकॉप्टर से नदी में तैरते हुए दिखे तो कांप उठी दुनिया! लेकिन सच्चाई है कुछ और

Anaconda In River Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हेलिकॉप्टर से दर्जनों विशाल एनाकोंडा नदी में तैरते दिख रहे हैं. लेकिन क्या यह वीडियो असली है? आइए जानते हैं. मई 2025 में एक 10 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.

 
एनाकोंडा ही एनाकोंडा... हेलीकॉप्टर से नदी में तैरते हुए दिखे तो कांप उठी दुनिया! लेकिन सच्चाई है कुछ और
Alkesh Kushwaha|Updated: May 27, 2025, 12:37 PM IST
Share

Video Of Anaconda River: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हेलिकॉप्टर से दर्जनों विशाल एनाकोंडा नदी में तैरते दिख रहे हैं. लेकिन क्या यह वीडियो असली है? आइए जानते हैं. मई 2025 में एक 10 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. एक एक्स यूजर ने 14 मई को इसे शेयर करते हुए लिखा, "हेलिकॉप्टर से एनाकोंडा नदी का नजारा. डरावना दृश्य. यहां से कुछ जिंदा नहीं निकलता." इस पोस्ट को 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया. फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया.

चलिए जानते हैं कि क्या है सच?

बिंग, डकडकगो, गूगल और याहू पर खोज करने पर इस वीडियो के बारे में कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. अगर इतना चौंकाने वाला वीडियो असली होता तो यह टीवी न्यूज और वेबसाइट्स पर जरूर दिखाई देता. खोजबीन से पता चला कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया है. वीडियो में कई खामियां हैं, जैसे हेलिकॉप्टर के कंट्रोल पैनल पर कोई अक्षर या नंबर साफ नहीं दिखते. एक एनाकोंडा दूसरे सांप के आर-पार तैरता दिखता है. जैसे दूसरा सांप वहां हो ही नहीं. एक सांप के दोनों सिर दिखते हैं, जो असल में असंभव है.

 

 

वीडियो का क्या है सोर्स?

गूगल इमेज सर्च से पता चला कि यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर जोनाथन मिशौ (@wonderful_midjourney) ने 11 मई को पोस्ट किया था. इस पोस्ट को 22 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया. कैप्शन में लिखा था, "अमेजन में हेलिकॉप्टर से लिया गया अविश्वसनीय वीडियो!" इसमें टाइटनोबोआ नामक विलुप्त सांप का भी जिक्र था. यह अकाउंट AI टूल मिडजर्नी से जुड़ा है, जो इस वीडियो के नकली होने का सबूत है.

दूसरा वायरल वीडियो

टिकटॉक पर मई 2025 में ऐसे ही अन्य AI-जनरेटेड वीडियो मिले जो विशाल एनाकोंडा दिखाते हैं. एक वीडियो को 2.3 करोड़ बार देखा गया जिसमें एक दूर का एनाकोंडा दिखाया गया. एक्स पर भी इसे 60 लाख बार देखा गया. इस वीडियो में भी AI की खामियां दिखीं, जैसे एक सांप का शरीर उसके सिर के पास से गायब हो जाता है. साथ ही, हेलिकॉप्टर का साउंड इफेक्ट बार-बार दोहराया गया, जो उड़ान के दौरान असंभव है.

जानते हैं एनाकोंडा के बारे में

नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार, हरा एनाकोंडा बोआ परिवार का सांप है जो दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है. यह 20 से 30 फीट लंबा और 550 पाउंड तक वजनी हो सकता है. मादा एनाकोंडा नर से बड़े होते हैं. ब्रिटानिका के अनुसार, एनाकोंडा कभी-कभी इंसानों पर हमला करते हैं, लेकिन ऐसे मामले बहुत कम हैं. यह वायरल वीडियो AI से बनाया गया है और असली नहीं है. लोग ऐसे वीडियो देखकर उत्साहित हो सकते हैं, लेकिन इनकी सच्चाई जांचना जरूरी है.

Read More
{}{}