Funny Answer Sheet: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें 6वीं क्लास के बच्चों ने प्राचीन इतिहास के तीन युग- पालेओलिथिक, मेसोलिथिक और नियोलिथिक को अपनी कल्पना और चित्रों के जरिए बड़ी ही मजेदार और क्रिएटिव तरीके से दिखाया है. ये वीडियो सिर्फ बच्चों की कला नहीं बल्कि पढ़ाई को दिलचस्प बनाने के एक नए नजरिए की मिसाल बन गया है.
यह वीडियो 6 जुलाई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे 79 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है. वीडियो में एक टीचर बच्चों की आंसर शीट्स चेक करते हुए दिख रही हैं, जिनमें एक सवाल पूछा गया था: “चित्र बनाकर बताएं कि कैसे आदिमानव शिकार और संग्रह से खेती की ओर बढ़े.” बच्चों ने इसका जवाब बेहद मज़ेदार और रचनात्मक ड्रॉइंग्स से दिया, जिनमें मेसोलिथिक और नियोलिथिक काल का जीवन शानदार तरीके से दर्शाया गया है. टीचर खुद भी इन चित्रों से काफी प्रभावित नजर आती हैं और वीडियो में उनकी खुशी साफ झलक रही है.
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “बच्चों की कल्पना की कोई सीमा नहीं होती- उन्हें एक टाइम मशीन (यानि एक सवाल) दो और वो इतिहास को नए सिरे से लिख देंगे! उनकी आंसर शीट्स इस बात का सबूत हैं कि ‘प्रिहिस्ट्री’ में स्केटबोर्ड पर डायनासोर भी हो सकते हैं. इतिहास को बोरिंग कहना बंद करो और इसे रोमांच से भरपूर एडवेंचर की तरह पढ़ाना शुरू करो. वीडियो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. एक यूजर ने लिखा, “इस बच्चे को पूरे नंबर मिलने चाहिए.”
एक और यूजर ने कमेंट किया, “ये बच्चा तो एक दिन शानदार स्टोरीटेलर बनेगा.” किसी ने कहा, “इसका मतलब है टीचर ने बहुत अच्छे से पढ़ाया है.” कई लोगों ने कहा, “इन बच्चों की क्रिएटिविटी कमाल की है. टीचर्स को सलाम!” वीडियो की तारीफ सिर्फ बच्चों की ड्रॉइंग के लिए नहीं हो रही, बल्कि इस बात के लिए भी हो रही है कि पढ़ाई को कैसे मजेदार और प्रेरणादायक बनाया जा सकता है.